महाविद्यालय विकास समिति बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा कर लिया निर्णय
भीनमाल । स्थानीय जी के गोवाणी महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में महाविद्यालय विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में प्रस्तावित मुद्दों पर विचार विमर्श कर सर्व समिति से कई प्रस्ताव पास किए गए । महाविद्यालय में भामाशाह द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई । सचिव मेजर कोमल कत्याल ने बताया कि विज्ञान कैंपस का कार्य शीघ्र पूर्ण होने को है । इस हेतु महाविद्यालय में फर्नीचर, पुस्तकालय के पत्रिका के रखरखाव हेतु आवश्यकता सामग्री की आवश्यकता को देखते हुए उपयुक्त सामान क्रय करने की अनुमति प्रदान करने का निर्णय लिया गया । गर्मी के मौसम को देखते हुए स्टाफ रूम में ए सी लगवाने की समिति ने सहमति प्रदान की । पानी की समस्या से निजात पाने के लिए बोरवेल में नई मोटर लगवाने एवं महाविद्यालय में पौधारोपण करने पर समिति ने सहमति प्रदान की । वर्षा ऋतु में जल संरक्षण के लिए महाविद्यालय में बने पानी के टांकों की रिपेयरिंग हेतु कलेक्टर को पत्र द्वारा सूचित कर शीघ्र कार्यवाही कराने की बात पर सहमति व्यक्त की गई । महाविद्यालय में दानदाता द्वारा कोऑर्डिनेटर के शीघ्र निर्माण करवाने हेतु, महाविद्यालय विकास समिति का खाता आरबीआई के अधीन समस्त लेनदेन का क्रय विक्रय अधिकार प्रमाण पत्र समिति द्वारा जारी करने का निर्णय लिया गया । कॉलेज परिसर में हो रही घटनाएं व चोरों के हौसले को देखते हुए पुलिस उप अधीक्षक एवं थाना अधिकारी को कांस्टेबल लगाने के लिए पत्र लिखा जावे । प्राचार्य कक्ष एवं स्टाफ कक्ष में पर्दे लगवाने की समिति ने सहमति प्रदान की ।
बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. शिप्रा रानी, मेजर कोमल कत्याल, डॉ. रिचा पी रानाडे, माणकमल भंडारी, ललित होंडा, विमलकुमार खत्री, दिग्विजयसिंह, इकबाल खान, सुरेश बोरा, हरचंदराम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रतिनिधि, अंकीबाई गोवानी ट्रस्ट के प्रतिनिधि सदस्य उपस्थित रहे ।