बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की टीम का मुंबई में हुआ सम्मान

0
Dainik Gurujyoti Patrika

यह सम्मान अभियान के संयोजक पत्रकार, कवि हरीश शर्मा, चंद्रप्रकाश शर्मा व टीम के सदस्य अनमोल सुरेका को दिया गया

टीवी व फ़िल्म अभिनेताओं के सानिध्य में हुआ अभियान पर आधारित हिंदी गीत “अलख जगाओ मिलकर सारे हमको देश जगाना है” व शॉर्ट मूवी “मेरा हीरो के पार्ट-5” के पोस्टर का विमोचन

मुंबई : आरडीडी शो मुंबई के एक हजार एपिसोड पूरे होने पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम में पधारे अतिथि महानुभावों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान की टीम को उसके निर्धारित अभियान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मुंबई में आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए अभियान के सह-संयोजक आकाश झूरिया ने बताया कि यह सम्मान अभियान के संयोजक पत्रकार, कवि हरीश शर्मा, बॉडी बिल्डर चंद्रप्रकाश शर्मा व टीम के सदस्य अनमोल सुरेका ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में आरडीडी शो की ऑनर रीटा शर्मा, इंडियन फ़िल्म एक्टर टीकू तलसानिआ, अरुण बक्शी, मृदुला ओबेरॉय, शशि शर्मा, हितेन तेजवानी, शक्ति सिंह, राजेश पूरी, मल्लिका आर घई, उर्वशी उपाध्याय, इंडियन फ़िल्म डायरेक्ट दिलीप सैन, भजन सम्राट पदम् श्री अनूप जलोटा, प्रेम सागर, इंडियन फ़िल्म व टीवी डायरेक्ट रंजन कुमार सिंह, टीवी व फ़िल्म एक्टर नीरज भारद्वाज, उपासना भारद्वाज, सिंगर अमरिंदर सिंह, हरील शुक्ला, राइटर विनोद वत्स सहित फ़िल्म इंडस्ट्री के सितारे व टीवी सीरियल के कलाकार सहित बड़ी-बड़ी हस्तीयो ने शिरकत की।
टीवी व फ़िल्म अभिनेताओं के सानिध्य में हुआ पोस्टर का विमोचन -: बेटा पढ़ाओ-संस्कार सिखाओ अभियान पर रिलीज होने वाले हिंदी गीत “अलख जगाओ मिलकर सारे हमको देश जगाना है व डिवाइन स्टूडियो झुंझुनूं बैनर तले बनी मनोज मन्नू परदेशी द्वारा लिखित, निर्मित व निर्देशित हिन्दी शॉर्ट मूवी मेरा हीरो पार्ट-5 के पोस्टर का विमोचन टीवी व फ़िल्म अभिनेताओं, अभिनेत्रियों के सानिध्य में किया गया। यह गीत कवयित्री डॉक्टर निरुपमा उपाध्याय के द्वारा लिखा गया है जबकि म्यूजिक मुंबई के कमल राणा द्वारा दिया गया है एवं सिंगर कंपोज़र रोनी 7 हेमंत शर्मा के द्वारा गाया गया है।
पोस्टर का विमोचन फ़िल्म बॉबी बॉक्सर व सीरियल कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला व उनके पति हरील शुक्ला, अभिनेत्री उपासना सिंह के पति व साथ निभाना साथिया, कैसे कहूँ, गुस्ताखी माफ़ टीवी सीरियल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता नीरज भारद्वाज व ‘रांझणा’, ‘मासाब (द टीचर)’, ‘माल रोड दिल्ली’, ‘एक अल्बेला’ (मराठी), इत्यादि फिल्मो में अपना किरदार निभाने वाले अभिनेता मनवीर चौधरी, टीवी सीरियल बालवीर में डूबा-डूबा का किरदार निभाने वाले रोहित सिंह के सानिध्य में इनके निवास व होटल सुभाष के प्रॉपराइटर सुभाष अग्रवाल के सानिध्य में होटल सुभाष में किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने अभियान की सराहना करते हुए अभियान टीम द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यों व प्रयासों की सराहना करते हुए शुभकामनायें प्रेषित की। अभिनेता नीरज भारद्वाज व होटल सुभाष के प्रॉपराइटर सुभाष अग्रवाल को अभियान की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान अभियान के संयोजक कवि हरीश शर्मा, टीम से सदस्य अनमोल सुरेका व बॉडी बिल्डर चंद्रप्रकाश शर्मा व टीम के सदस्य मौजूद रहे।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button