पहलवानों के साथ खड़े हुए चौधरी, विरोध में शामिल होने पहुँचे जंतर-मंतर, खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया, उनके साथ अन्याय व अत्याचार बर्दाश्त नहीं

0
Dainik Gurujyoti Patrika

नई दिल्ली/बाड़मेर। पहलवानों के धरने में साथ देने के लिए पंजाब कॉंग्रेस प्रभारी, पूर्व राजस्व मंत्री एंव बायतु विधायक हरीश चौधरी शुक्रवार को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के विरोध में शामिल हुए। भारत के स्टार पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक सहित कई पहलवान भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और पहलवानों को धमकाने के आरोपों के साथ जंतर मंतर पर धरने पर बैठे है। इनके समर्थन एवं धरने में साथ देने के लिए हरीश चौधरी शुक्रवार को जंतर मंतर पहुँचे l इस दौरान हरीश चौधरी ने देश का नाम ऊंचा करने वाले पहलवानों की मांगों और विरोध का समर्थन करते हुए सरकार से  न्याय दिलाने की मांग की। विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि पहलवान पूरे देश के होते हैं और पहलवान की कोई जाति, धर्म और क्षेत्र नहीं होता। चौधरी ने कहा कि हमने हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन किया है । “इससे पहले, हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था और राज्य सरकार ने उन्हें बचाने की कोशिश की थी। बृजभूषण के मामले में भी ऐसा ही किया जा रहा है, जिसे केंद्र सरकार का समर्थन प्राप्त है। एफ आई आर क्यों नहीं दर्ज की गई?” उन्होंने कहा कि हमने अपने बच्चों का समर्थन किया है और हमें उन पर विश्वास है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। पहलवानों को धरने पर बैठने को मजबूर होना पड़ा। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए डब्ल्यूएफआई प्रमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए और जांच का सामना करना चाहिए। हमें सुप्रीम कोर्ट से काफी उम्मीदें हैं।” उल्लेखनीय है कि पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button