Barmer : देश के गौरव अंतरराष्ट्रीय चैंपियन खिलाड़ियों के साथ शोषण व दुर्व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण- बेनीवाल

0
Dainik Gurujyoti Patrika

दिल्ली में जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के आंदोलन के समर्थन में रालोपा ने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
गुरूवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने रालोपा संयोजक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला प्रशासन के मार्फत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, आरएलपी नेता जिला परिषद् सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल ने कहा देश की राजधानी दिल्ली में स्थित जंतर-मंतर मंतर की सड़कों पर विश्व के अनेक देशों में भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान आंदोलित है,कुश्ती की महिला खिलाड़ियों द्वारा रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े एक पदाधिकारी पर यौन शौषण जैसे गंभीर आरोप लगाए जा रहे है बावजूद इसके भारत सरकार इस मामले में चुप है और दुर्भाग्य इस बात का है कि बेटियों को बढ़ावा देने की बात कहने वाली सरकार देश के लिए मैडल जितने वाले पहलवानों के आंदोलन को अनदेखा कर रही है और मुकदमा तक दर्ज नहीं होने दिया जा रहा है, जनवरी में इस मामले को लेकर आंदोलन कर रहे पहलवानों को केंद्र सरकार ने सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वाशन देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की गई।
देश एक तरफ आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है जबकि दूसरी तरफ न्याय मिलना तो दूर देश के लिए ओलंपिक व अंतरराष्ट्रीय मैडल जीतने वाले पहलवानों की मांग पर एफआईआर तक दर्ज नहीं की जा रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है, अंतरराष्ट्रीय चैंपियन खिलाड़ियों के साथ बाहुबली व आपराधिक प्रवृत्ति के खेल संगठन पदाधिकारियों द्वारा शोषण व दुर्व्यवहार करना देश के लिए शर्मनाक हैं।
रालोपा युवानेता जालाराम पलिवाल ने बताया कि आरोपी केन्द्र सरकार के बीजेपी सांसद हैं जिसको सरकार संरक्षण दे रही हैं। खिलाड़ियों ने देश का गौरव बढ़ाने के लिए मेहनत करके पसीना बहाया जिसकी बदौलत ओलंपिक व अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में पहलवानों ने गोल्ड व अन्य मेडल हासिल कर देश का मान बढ़ाया है वो ही गौरवशाली खिलाड़ी आपराधिक प्रवृत्ति के बाहुबली नेताओं के अत्यचार व दुर्व्यवहार के शिकार हो रहे हैं जो न्याय माँग रहे हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होना देश का अपमान है। इस दौरान
ओमप्रकाश काकड़, हरदाराम पटेल, ताजाराम सियाग, गोपे खान, रूगनाथराम कड़वासरा, गोरधनराम ढाका, जोगाराम डूडी, अणदाराम जाणी, लक्ष्मण साँई, ऊमाराम सऊ, ठाकराराम बाना, चन्दन सऊ सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहें।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button