बजरंगपुरा में श्री राम विद्या मंदिर उ. मा. विद्यालय में आशीर्वाद एवं वार्षिकोत्सव समारोह का हुआ आयोजन
श्री राम विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, बजरंगपुरा (हुड्डों का तला) में कक्षा-बाहरवीं का आशीर्वाद समारोह एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि श्री रूपाराम जी सारण (प्रधान) पंचायत समिति चौहटन,अध्यक्ष हाजी शेरू मोहम्मद खान समाजसेवी एवं विशिष्ट अतिथि श्री चुतराराम जी भादू ,(प्रधानाचार्य&PEEO) सांइयों का तला, जुंझाराम जी सऊ, (प्रधानाचार्य&PEEO) केरनाडा एवं श्री मोहनलाल जी हुड्डा, पूर्व सरपंच धारासर एवं समाजसेवी, सिमरथाराम जी व्याख्याता (धारासर), एवं बसंत कुमार जांणी व.अ. एवं जिलाध्यक्ष रेस्टा के सानिध्य में संपन्न हुआ l इस अवसर पर प्रधान रूपाराम जी सारण ने बालकों को संस्कारवान बनने एवं सनातन संस्कृति को अक्षुण्ण बनाएं रखने तथा लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने की बात कही। वहीं समाजसेवी हाजी शेरू मोहम्मद खान ने समय का सदुपयोग करते हुए अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की बात कही तथा पूर्व सरपंच मोहनलाल जी हुड्डा ने बच्चों को प्रेम से रहने तथा सबका चहेता बनकर ईमानदारी एवं साफ नियत से कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर केरनाडा प्रधानाचार्य श्री जुंझारामजी सऊ ने अपने संबोधन में कहा शिक्षा ही मानव के सर्वांगीण विकास की धुरी है और कठिन मेहनत,त्याग, तप,लग्न एवं एकाग्रता से अध्ययन किया जाए तो सफलता स्वत: ही मिल जाती है। चुतरारामजी भादू प्रधानाचार्य(सांइयों का तला) ने बालकों को अपने घर-परिवार के बड़े बुजुर्गों की सेवा करने तथा उनके बताए गए मार्ग का अनुसरण कर दृढ़ निश्चय के साथ लक्ष्य तक पहुंचने की बात कही। इसके अलावा सिमरथाराम जी सारण व्याख्याता, बसंत कुमार जी जांणी वरिष्ठ अध्यापक एवं जिलाध्यक्ष रेस्टा, भारमलरामजी जाखड़ वरिष्ठ अध्यापक, बाबूलाल जी हुड्डा वरिष्ठ अध्यापक, मघारामजी वरिष्ठ अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों को ज्ञानवर्धक एवं शिक्षा में गुणवत्ता बनाएं रखने की बातें बताई । इस संस्थान के प्रधानाचार्य पुखराजजी गोदारा द्वारा विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और कक्षा-बारहवीं के विद्यार्थियों को विद्यालय परिवार की ओर से उन्नति के पथ पर अग्रसर होने की कामना व्यक्त की। इस मौके पर विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया तथा बालक-बालिकाओं द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। बाबूलाल जी जाखड़ वरिष्ठ अध्यापक द्वारा मेहमानों का अभिवादन ज्ञापित किया गया । पूर्व सरपंच श्री मोहनलाल जी हुड्डा द्वारा अगले सत्र-2023-24 में इस संस्थान में अध्ययनरत कक्षा-1 से 12 वीं तक के समस्त विद्यार्थियों को स्कूली बैग भेंट करने की घोषणा की गई । उक्त समारोह में मंच संचालन श्री मोहनलाल जी जाखड़ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के तमाम स्टाफ मोहनलाल जी जाखड़, वगताराम जी वांभु, पन्नाराम जी जाखड़, बांकाराम जी सऊ, दिनेश जी सेंवर, दमाराम जी जाखड़,देवाराम जी सारण, देवाराम जी खांगट एवं कंवराराम जी लेगा का सराहनीय योगदान रहा।