आरक्षण मांग की रैली में शामिल होने के लिए किया जागृत

0
Dainik Gurujyoti Patrika

आरक्षण मांग की रैली में शामिल होने के लिए किया जागृत

कल सांचौर में केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर बिश्नोई समाज की आमसभा

फारुख कणिया

बागोड़ा. रविवार को सांचोर में डाक बंगले पर बिश्नोई समाज की केंद्र में ओबीसी आरक्षण की मांग लेकर की जा रही विशाल आमसभा का आयोजन होगा । जिसमें शामिल होने के लिए घर घर जाकर निमंत्रण दिया जा रहा है । बाबूलाल हापू की ढाणी ने बताया कि 1 सप्ताह से लगातार उपखंड क्षेत्र में बिश्नोई समाज के हर गांव में बिश्नोई जाति को केंद्र में ओबीसी आरक्षण को लेकर हर व्यक्ति से संपर्क करते हुए 6 अगस्त रविवार को समय 11:00 डाकबंगला जिला सांचौर में होने वाली विशाल आम सभा में संख्या बल ज्यादा से ज्यादा लाने के जागरूक किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि हापू की ढाणी भालनी कुकावास वाड़ा नया सेवड़ी गांवडी डूंगरवा लाखनी सहित तमाम गांव में संपर्क करते हुए लोगो को भारी संख्या में आमसभा में पहुचने का न्योता दिया ।

 

शनिवार को राजूराम सारण के नेतृत्व वाड़ाभाड़वी में मुख्य अतिथि गोपीचंद बिश्नोई प्रधानाचार्य वाड़ा भाडवी ने आम गांव की बैठक बुलाकर के केंद्र में बिश्नोई जाति को आरक्षण की महती आवश्यकता बताते हुए आमसभा में शामिल होने का आग्रह किया । उन्होंने युवा विद्यार्थियों बुजुर्गों सभी को अच्छी तरह आरक्षण के फायदे बताते हुए आसपास के गांव के सभी लोगों ने सहमति जताते हुए पूरा भरोसा दिलाया कि कल जिला जालौर जिला सांचौर की सामूहिक विशाल आमसभा में हम सभी बस कार जीप ट्रैक्टरों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में डाक बंगला सांचौर पहुंचकर के संघर्ष समिति को मजबूती प्रदान करेंगे। इस दौरान काफी संख्या में बिश्नोई समुदाय के लोग शामिल रहे ।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button