बिपरजोय तूफान का बागोड़ा में असर, जोरदार हवाओ के साथ बारिश का दौर जारी

0
Dainik Gurujyoti Patrika

बिपरजॉय तूफान का बागोड़ा में असर, जोरदार हवाओ के साथ बारिश का दौर जारी

कमजोर पड़ा चक्रवाती तूफान, भारी बारिश की चेतावनी, घरों में रहने की अपील

लाइव अपडेट – फारुख कणिया

बागोड़ा. अरब सागर से उठे चक्रवाती तूफान बिपरजोय का असर शुक्रवार को सुबह से ही देखने को मिला, लेकिन खास असर शनिवार देर रात राजस्थान में प्रवेश करते ही बागोड़ा सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवाओ के साथ हल्की व मध्यम बारिश का दौर जारी रहा ।

 

बिपरजोय को लेकर बचाव कार्य के लिए तैयार टीमें
बागोड़ा. बिपरजोय को लेकर बचाव कार्य के लिए तैयार टीमें

मौसम विभाग के अनुसार पहले की तुलना में तूफान का असर राजस्थान में कम हो गया है । गुजरात मे 80 से 150 की स्पीड से हवाएं चल रही थी जबकि राजस्थान में यह डी डिस्प्रेशन आने से 40 से 60 की स्पीड से हवाएं चल रही है । हालांकि भारी बारिश की चेतावनी को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है । नियंत्रण कक्ष स्थापित कर हर एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए है । राजस्थान के जालोर में सांचोर चितलवाना व बागोड़ा में खास असर देखने को मिलेगा । शनिवार को देर रात सांचोर व बागोड़ा क्षेत्र में तेज हवाओं का दौर जारी है । 40 से 50 की स्पीड से हवाएं चल रही है ।

बागोड़ा. बारिश के बाद बस स्टैंड में भरा पानी

शनिवार शाम तक रहेगा असर

शुक्रवार देर रात से शनिवार को देर रात तक बिपरजॉय तूफान का असर बागोड़ा क्षेत्र में देखने को मिलेगा । तेज हवाएं चलने के साथ कही हल्की व तेज बारिश की सम्भवना है । प्रशासन ने आमजन से घरों पर रहने की अपील की है ।

 

नरसाणा में पुलिस चौकी में तैनात टीमें

प्रशासन मुस्तेद, अलग अलग टीमें तैनात

बागोड़ा. जलभराव क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

चक्रवाती तूफान बिपरजोय को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है, एसड़ीएम डॉ गरिमा शर्मा ने मोर्चा संभाले हुए है । राहत व बचाव कार्य के लिए अलग अलग टीमें गठित की गई है जो किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहेगी। वही नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जो 24 घण्टे कार्यशील रहेगा ।

अधिकारियों ने लिया जायजा –

प्रशासनिक अधिकारियों ने शुक्रवार को जलभराव इलाक़े व निचले स्तर में रहने वाले लोगो को वहां नही रहने की हिदायत दी है । जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, वृताधिकारी हिमन्त चारण, उपखण्ड अधिकारी गरिमा शर्मा सहित ब्लॉक लेवल के अधिकारियों ने कस्बे के खेतलाजी तालाब सहित क्षेत्र के धूम्बडिया, वाड़ाभाडवी, भालनी, सहित अन्य इलाको में जलभराव वाले जगहों का अवलोकन कर निचले स्तर पर रह रहे लोगो चक्रवाती तूफान के बारे में जागरूक किया ।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button