#Jaisalmer : पुलिस महा निरीक्षक जोधपुर रेंज पी राम जी ने रामदेवरा पहुंचकर मेला व्यवस्था का जायजा लिया अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

0
Dainik Gurujyoti Patrika

ज्योति सिन्हा / रामदेवरा
पुलिस महा निरीक्षक जोधपुर रेंज पी राम जी ने रामदेवरा पहुंच कर मेला व्यवस्था का जायजा लिया व आगामी दिनों आयोजित होने वाले प्रदेश के सबसे बड़े भादवा मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था पूर्ण रूप से सुदृढ रहे इसको लेकर अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस अवसर पर पुलिस थाना परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक जैसलमेर भंवर सिंह नाथावत सहित जिले के अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गत दिनों खाटूश्यामजी में हुई भगदड़ में 3 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस तरह की घटना की पुनरावृति रामदेवरा में नहीं हो इसके लिए समाधि स्थल के बाहर से दर्शन करने के लिए लगने वाली लाइने में मजबूत बेरेकेटिंग लगाई जाए। श्रद्धालुओं के बीच में ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं हो उनके बीच कुछ दूरी रहे। हवा पानी की व्यवस्था बेहतर हो ताकि श्रद्धालु  कतार बद्ध होकर बाबा की समाधि के दर्शन कर सके। इसी तरह जिस स्थानों पर भीड़ ज्यादा रहती है उस स्थानों के दुकानदार अपनी दुकानों में अग्निशमन यंत्र रखें ताकि आगजनी की घटना होने पर उस पर तुरंत काबू पाया जा सके । कोई भी दुकानदार अनजान व्यक्ति का समान अपनी दुकानों में नहीं रखें यह काफी हादसे का सबब बन सकता है ।राम सरोवर तालाब में बरसाती पानी  जमा है ऐसे में सभी लोग यहां पर नहाते हैं ।नहाते समय डूबने की घटना नहीं हो इसके लिए घाट के आसपास पुलिस की कड़ी सुरक्षा की जाए ताकि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शन कर सकें। उन्होंने समाधि स्थल मेला चौक सहित अन्य स्थानों का भ्रमण किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने भी संपूर्ण मेला परिसर क्षेत्र का भ्रमण किया वह व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को कहा कि सभी लोग यहां पहुंचे शांति पूर्वक दर्शन व्यवस्था हो किसी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं हो इसको लेकर समय रहते सभी माकूल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए ।गौरतलब है कि 2 वर्ष पश्चात प्रदेश का सबसे बड़ा भादवा मेला आयोजित हो रहा है ऐसे में लाखों की तादाद में लोग दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंचेंगे उनको देखते हुए प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड पर है ताकि खाटू श्याम जैसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से भी सभी आवश्यक सुविधाएं समय रहते पूर्ण करवाई जा रही है। मुख्य सड़क मार्ग से होते हुए श्रद्धालु व वाहनों में सवार होकर बाबा की जय जयकार करते हुए भक्त गण लगातार रामदेवरा पहुंच रहे हैं।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button