जैसलमेर में जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा शहर मे प्रातःकाल प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी
जैसलमेर :- 7 सितंबर 2022 को राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा के समय से जैसलमेर में जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा जैसलमेर शहर मे प्रातःकाल प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरी गांधी दर्शन से होकर विजय स्तम्भ चौराहा से घूमकर सक्रिट हाऊस पहुंची इस दौरान जैसलमेर पधारे राजस्थान धरोहर संरक्षण एंव प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष व राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाडा़वत से मुलाकात हुई ,,जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर जिला अध्यक्ष श्री उम्मेदसिंह तँवर के नेतृत्व में प्रभात फेरी के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी भावनाओं एव विचारों के साथ वार्तालाप किया व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाडा़वत जी ने प्रभातफेरी निकालने पर हादिक धन्यवाद ज्ञापित किया ओर साथ उन्होंने कहा कि यह जानकर भी अच्छा लगा है इस प्रभातफेरी मे छतीस कौम के कार्यक्रर्ता एव महिलाएं भी शामिल होती हैओर कहा कि प्रभातफेरी देश में एकता ,अखण्डता, प्रेम ,भाईचारे ,ओर सद्भावना का संदेश लेकर आयेगा।
इस प्रभात फेरी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के साथ रूपचंद सोनी, चमनाराम चौधरी,अमृतलाल विशनोई, प्रताप चंद दैया, नीरु भाटी ,जैनाराम सत्याग्रही, प्रेम भार्गव, पुनमाराम गेंवा,दिलीपसिंह सोंलकी ,खेताराम ईणखिया, मंगल धोबी , राणू गोयल ,पमूमल भार्गव, कंचन बारासा , तरुणा गैंवा, नेमीचंद भार्गव, कालूराम ओड, शंकर सिंह करडा, जाकिर हुसैन चडवा, ओम सिंह सोलंकी,कमल भील, रेवंताराम गोयल , तुलछाराम पंवार, , महेंद्र सिंह चौहान,नखत सिंह भाटी, सागराराम, अमृतलाल, , अशोक बारासा ,रुघदान झीबा,अकरम खाँ मेहर, दुर्गेश आचार्य, कुंदन कुमावत, आकाश सुंडिया, मनोहर सिंह, रायसिंगाराम,कृणाल छंगाणी, जितेन्द्र सिसोदिया ,पीठाराम, शाहरुख खान ,चंद्रप्रकाश पुरोहित, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता अनवरत रूप से प्रभात फेरी में शामिल हो रहें हैं ।