प्रभात फेरी स्वर्ण नगरी की मिसाल – गहलोत

जैसलमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी जी की अगुवाई में 7 सितंबर 2022 से शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा के समय से जैसलमेर में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर की अगुवाई में शुरू की गई प्रभात फेरी के 315 वे दिन राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त केश कला बोर्ड राजस्थान के चेयरमैन श्री महेंद्र गहलोत भी प्रभात फेरी में शामिल हुए।
प्रभात फेरी में शामिल होने के बाद गहलोत ने कहा की शान्ति ,अहिंसा,प्रेम और भाईचारे के लिए जिला कांग्रेस कमेटी की इस पहल की चर्चा राजस्थान ही नहीं आज पूरे देश में हो रही है। देश में जैसलमेर एक मात्र ऐसा जिला है जिसमे इस तरह की प्रभात फेरी निकाली जा रही है। मानवता के लिए संदेश देना और वो भी लगातार लंबे समय तक अपने आप में बहुत बड़ी बात है तथा शांति, अहिंसा, प्रेम, भाईचारे के साथ प्रत्येक रविवार को स्वच्छता कार्यक्रम के जरिए पार्क की सफाई कर प्रभात फेरी में नवीन समावेश भी अनूठी पहल है। इसके लिए इस प्रभात फेरी में शामिल होने वाले सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पार्टी के प्रति निष्ठा से कार्य के लिए धन्यवाद करता हूं ।
गहलोत ने कहा की राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवम् अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के के समक्ष इस प्रभात फेरी में शामिल होने वालो को प्रोत्साहित करने की कोशिश की जाएगी ।
स्वयं गहलोत ने प्रभात फेरी में शामिल हो कर प्रेरणा गीत गाएं और सभी का उत्साहवर्धन किया
उन्होंने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रभात फेरी की अक्सर चर्चा होती है सभी इससे प्रभावित है
प्रत्येक रविवार को श्रमदान और सफाई का कार्य जिसमें पार्कों की सफाई की जा रही है अपने आप में एक बेमिसाल है
जिला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर, प्रभात फेरी के संयोजक प्रताप दैया, प्ररणेता रुपचंद सोनी, नियमित प्रभात फेरी में आने वाले जैनाराम सत्याग्रही का सम्मान किया चमना राम चौधरी, पुनमाराम गेंवा, प्रेम भार्गव, मंगल धोबी, रानु गोयल, नरसिंग राम, पम्मू मल भार्गव, खेताराम इणखिया, दिलिप सिंह बरमसर, रेन्वताराम हटार, नेमीचंद भार्गव, पृथ्वीराज और प्रितम भील आदि का माल्यार्पण कर स्वागत किया