Jaipur : अघोषित बिजली कटौती व जलापूर्ति हेतु भाजपाइयों ने तहसीलदार को दिया मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन, कई भाजपा कार्यकर्ता रहे मौजूद

संवाददाता महावीर स्वामी
चाकसू/ भारतीय जनता पार्टी चाकसू उपखंड की और से उपखंड कार्यालय चाकसू पर कजोड़ चौधरी जिला उपाध्यक्ष एवं पूनम यादव जिला मंत्री भाजपा जयपुर देहात दक्षिण के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया ।धरना प्रदर्शन में गहलोत सरकार द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती एवं अनियमित जलापूर्ति से त्रस्त चाकसू उपखंड की जनता में व्याप्त सरकार के विरुध्द जनाक्रोश के बारे में जानकारी दी गई।धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने राजस्थान की निकम्मी नकाराकांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया ।गहलोत एवं कांग्रेस की सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की गई एवं तत्पश्चात उपखंड कार्यालय में उपस्थित तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।सरकार से मांग की गई की चाकसू उपखंड की जनता को अनियमित विद्युत कटौती एवं अनियमित जलापूर्ति से तत्काल राहत देने तथा भारत सरकार के जल जीवन मिशन में जल्दी से जल्दी हर घर नल योजना का लाभ देने की मांग भारतीय जनता पार्टी की ओर से की गई । सरकार को चेतावनी दी गई की अगर सरकार ने जनता को राहत नहीं दी गई तो चाकसू विधानसभा के कार्यकर्ता उपखण्ड मुख्यालय पर भारी संख्या में एकत्रित होकर के सोई हुई सरकार को जगाने का काम करेंगे ।
आने वाले 2023के विधानसभा चुनाव में चाकसू से कांग्रेस सरकार की विदाई की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी का विधायक राजस्थान की विधानसभा में भेजकर करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को श्रीमती प्रोमिला कुंडारा पूर्व विधायक, श्री केदार शर्मा नगर अध्यक्ष चाकसू श्री अमित निमोडिया अध्यक्ष शिवदासपुरा, श्री भोनाराम गुर्जर चाकसू देहात, श्री गिर्राज मीणा मंडल अध्यक्ष कोटखावदा , श्अवधेश शर्मा पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने भी संबोधित किया।वक्ताओं ने एकजुटता से आने वाले चुनाव में चाकसू क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को अधिक से अधिक मतों से जीता कर राजस्थान की विधानसभा में भेजने का संकल्प संकल्प लिया। कार्यक्रम में उमा शर्मा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा शिवप्रकाश सेन, फूलचंद महावर ,राधेश्याम बेरवा, नारायण सिंह, घनश्याम शर्मा, अंकित जैन, प्रहलाद गुर्जर ,राधा शर्मा ,ममता मीणा, मंजू कंवर, भारती स्वामी, ओम प्रकाश जाट ,सुरेंद्र बेरवा, रामेश्वर सैनी रामलाल सैकड़ा राजू आकोडिया, ज्ञान चौधरी श्रीराम शर्मा ,प्रह्लाद चौधरी ,देवीसिंह गोगावत, योगेश कुमावत , रामनारायण महावर रामप्रसाद शर्मा , घासी लाल शर्मा , छीतरमल सैनी , नरेंद्र रावत सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
