Jaipur : बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर सरकारी विद्यालय का किया नाम रोशन
संवादाता महावीर स्वामी
चाकसू/कस्बे स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाकसू के छात्रों ने राजस्थान माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में विज्ञान संकाय,कृषि विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर एक बार फिर सरकारी विद्यालय का नाम रोशन किया है स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी रामलाल मीणा ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है उन्होंने बताया कि चालू सत्र में विद्यालय में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक 1008 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है विद्यालय में विभिन्न संकाय के 20सैक्शन संचालित हैं हाल में जारी हुए कृषि विज्ञान में छात्राओं ने बाजी मारी है पिंकी यादव ने 93.80% नताशा बेरवा ने 93.60% मनीषा बैरवा ने91.80% अंक प्राप्त किए हैं विज्ञान संकाय में रोहित मीणा ने 88.80% विकास प्रजापत 87. 80 % राहुल सैनी ने 86% तथा वाणिज्य वर्ग में तारा चंद बैरवा ने 79.20% सर्वोच्च अंक प्राप्त कर निजी विद्यालयों को मात दी है स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मीणा ने बताया कि विद्यालय के चहुमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास करते हैं विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को बेहतर बनाने के लिए बालकों का प्रति माह टेस्ट लिया जाता है कमजोर बालकों की पहचान कर विशेष कक्षाओं का संचालन किया जाता है गत वर्षों के बोर्ड परीक्षा पेपर एवं मॉडल पेपर को हल करवा कर बालकों की समस्याओं का समाधान किया जाता है विद्यालय में बालक अनुशासित तरीके से अध्ययन करते हैं अनुशासन ही इस विद्यालय की पहचान है जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय में प्रवेश हेतु छात्र संख्या निरंतर वृद्धि हो रही है स्टाफ के द्वारा पूर्ण निष्ठा एवं कर्तव्य के साथ बालकों के साथ मेहनत की जाती है परिणाम स्वरूप बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर रहता है l