Big Breaking News : बॉलीवुड अभिनेता डॉ.के.एल.परमार एक बार फिर तीसरी बॉलीवुड मूवी साइबर टेक्निकल मूवी में मचाएंगे धूम, बब्बर प्रोड्क्शन बना रहा हैं एक साइबर बॉलीवुड फिल्म

मुंबई: राजस्थान राज्य के जालौर जिले के गौरव और उम्मेदाबाद के चमकते हुए सितारे बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हुए अपनी दो बॉलीवुड मूवी में धूम मचाने में माहिर और अपनी काबिलियत से एक अलग ही पहचान बनाने और मूवी में अपने शानदार और दमदार अभिनय और रोल निभाने के लिए ही इन्हें तीसरी बॉलीवुड मूवी साइबर फिल्म में चुना गया हैं।
इस दौरान बॉलीवुड अभिनेता डॉ.के.एल.परमार अपनी पहली बॉलीवुड मूवी एक ब्लैक नाईट में अपने सीआईडी के अहम और महत्वपूर्ण किरदार निभाने के साथ उन्हें फिर से दूसरी मूवी युद्ध एक्शन बॉलीवुड फिल्म में विलेन के एक और अहम किरदार निभाने के लिए चुना गया। जो इन्होंने बहुत ही शानदार रोल अदा किया। इस दौरान उन्हें तीसरी मूवी साइबर में कार्य करने और एक महत्वपूर्ण रोल अदा करने का सौभाग्य और पारितोषिक प्राप्त हुआ। यह मूवी साइबर जो टेक्निकल मूवी हैं। निर्देशक विवेक बब्बर के बैनर से जल्द आ रही हैं। इस बॉलीवुड फिल्म जिसकी पटकथा साइबर से जुड़े लोगो को समझाने का निर्देश देगी और साथ ही इस फिल्म में कुछ साइबर पर हो रही घटनाओं से हो रहे नुकसान के बारे में बहुत अच्छी तरह से समझाया गया हैं।

इस दौरान मूवी के निर्देशक विवेक बब्बर ने कहा कि इस फिल्म में बॉलीवुड के कुछ चेहरे भी नज़र आएंगे। यह साइबर मूवी गज़ब के एक्शन से भरपूर इस फिल्म में साउथ के एक्शन नज़र आयेंगे। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में डॉ.के.एल.परमार जी अपनी कोमेडी और विलेन से मुख्य लीड रोल बना चुके हैं। इस फिल्म में अंग्रेज सिंह मिथारिया ( सरकारी कर्मचारी के रूप मे नज़र आ रहे हैं ) जो पिछली बहुत फिल्मो में अपना नाम कमा चुके हैं। दीपक मैंनवाल जो खुद एक प्रोड्यूसर हैं। वो इस फिल्म में नज़र आएंगे।
इस फिल्म में लीड एक्टर सुनित गौतम व रेनु सिंह और डॉ.के.एल.परमार) कि जोडी सुर्खिया बटोर रही हैं। फिल्म के निर्देशक विवेक बब्बर स्वयं इस फिल्म को अपने संगीत से सजा रहे हैं। इस फिल्म के 4 गीत खुद इस फिल्म कि जान हैं। इस बॉलीवुड मूवी में सपना , मंजु, कोमल , तनु , मधु गुप्ता , प्रवेश बब्बर, प्रभात बब्बर ,गुरमीत सिह विकास रोय ( कैमरा टीम ) सहित कई कलाकारों का बहुत बडा सहयोग रहेगा।
सबसे विशेष और खास रोल और बॉलीवुड अभिनेता मुम्बई से डॉ.के.एल.परमार का रहेगा। जो इस मूवी में धूम मचाने के साथ एक तहलका भी मचाएंगे। और साथ ही यह मूवी इसी 15 मार्च से शूटिंग होगी जिसकी लगातार दो महीने तक शूटिंग चलेगी। इस दौरान शूटिंग सहारनपुर, गाजियाबाद, शामली, दिल्ली, कुरुक्षेत्र ( हरियाणा), हरिद्वार ( उत्तराखंड) और बॉलीवुड की महानगरी मुम्बई में इस बॉलीवुड मूवी की शूटिंग चलेगी। साथ ही बॉलीवुड अभिनेता डॉ.के.एल.परमार के इस बॉलीवुड मूवी में मुख्य रोल में एंट्री करने पर बॉलीवुड जगत सहित उनके मित्रों,परिवार और समाज में खुशी की लहर हैं। यह मूवी बब्बर प्रॉडक्शन के मुख्य और निर्देशक विवेक बब्बर की भी इस मूवी में अहम और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां रहेगी। इस मूवी को संगीत से भी सजाया गया हैं। यह सारा श्रेय एक्टर डॉ.परमार ने अपने दोस्तों को दिया। इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां देने का तांता लगा रहा। यह जानकारी मूवी के निर्देशक विवेक बब्बर ने दी।