2014 के बाद भारत की धमक पूरी दुनिया में बढ़ी – देवल, सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित हुई

रानीवाड़ा। रानीवाड़ा विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह देवल ने कहा कि 2014 के बाद भारत की धमक पूरी दुनिया में बढ़ी है। आज भारत और भारतीयों की तरफ आंख उठाकर देखने की हिमाकत दुनिया के किसी देश में नहीं है। भारत हमेशा से शांति और सह अस्तित्व के साथ वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का पक्षधर रहा है लेकिन अगर हमारी अखंडता और अस्तित्व पर कोई संकट आया है तो भारत ने दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी के लिए भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से लौटे रानीवाड़ा विधानसभा के गांव कोटड़ा निवासी देवाराम पुत्र हेमाजी जाट और केसाराम पुत्र निंबाजी जाट से मिलने उनके घर पहुंचे रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने ये उद्गार व्यक्त किए। देवल ने देवाराम और केसाराम से बातचीत में पूछा कि जब सूडान में बम गिर रहे थे, हर तरफ लाशों के ढेर दिखाई दे रहे थे तब कैसा लग रहा था तो देवाराम जाट ने बताया कि हमें प्रधानमंत्री मोदी और भारत सरकार पर पूरा भरोसा था कि हमको सुरक्षित निकाल कर भारत लाया जाएगा। क्योंकि पहले भी जिस तरह से यूक्रेन में रूस और यूक्रेन की सेनाओं ने भारतीयों को सुरक्षित निकलने के लिए युद्ध बन्द कर दिया था और भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी हुई थी, ऐसे और भी कई देशों से भारतीयों की सुरक्षित घर वापसी हुई है इसलिए हमें पूरा भरोसा था कि मोदी के होते हुए हमें भी कुछ नहीं होगा। दोनों ने प्रधानमंत्री मोदी और विधायक देवल का आभार जताया।