हीरो टू व्हीलर खरीदने इनामों की होगी बौछार यदुवंशी मोटर्स द्वारा जबरदस्त ऑफर
गुरुज्योति पत्रिका
पाटन/ वीरेंद्र शर्मा- कोटपूतली रोड पाटन पर यदुवंशी मोटर्स की तरफ से हीरो टू व्हीलर बुकिंग करवाने पर जबरदस्त ऑफर की घोषणा की गई है। यदुवंशी मोटर्स के मालिक संजय कुमार यादव ने बताया कि हीरो दुपहिया वाहन बुक करवाने पर प्रत्येक बुकिंग पर इनामी कूपन वितरित किए जाएंगे। जिस पर निश्चित रूप से इनाम दिया जाएगा। गौरतलब है कि यदुवंशी मोटर्स विश्वसनीयता के लिए जानी जाती है। जहां ग्राहकों की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है। यदुवंशी मोटर्स पाटन वाटी में रिकॉर्ड स्तर पर दुपहिया वाहनों की बिक्री करता है। यादव ने जानकारी दी कि इस वर्ष नवरात्रों, दशहरा एवं दीपावली पर अच्छी बिक्री होने की उम्मीद है। ग्राहकों ने बताया कि हीरो मोटर कार्पस द्वारा निर्मित “हीरो” के दुपहिया वाहन उच्च मापदंड पर आधारित, भरोसेमंद होते हैं, जिन्हें ग्राहक पसंद करते हैं।