छात्र नेता का बाड़मेर के विभिन्न गांवों में किया भव्य स्वागत
छात्र नेता का रतेऊ व उण्डू में भव्य स्वागत।
छात्र नेता के स्वागत के लिए रात्रि दो बजे तक युवाओं न किया इंतजार।
गुरूज्योति पत्रिका/गिड़ा/भंवरलाल बरवड़ ।गिड़ा क्षेत्र के रतेऊ गया में रात्रि को दो बजे जोधपुर के NSUI छात्र नेता के स्वागत में युवाओ ने बिछाए पालक पावड़े।
रतेऊ सरपंच भूराराम गोदारा के निमंत्रण को लेकर जोधपुर के जट नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के NSUI से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे हरेन्द्र चौधरी के उण्डू व रतेऊ मे प्रोग्राम को लेकर रतेऊ आने की बात कही तो रतेऊ सहित आस पास के सैकड़ों युवा डीजे के साथ काफिला लेकर राजबेरा तक सामने जाकर भव्य स्वागत किया वही अपने काफिले के साथ रात्रि में करीबन 2 बजे रतेऊ पहुँचे वहां पर रतेऊ स्थित खेमा बाबा मंदिर में धोक लगाकर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की साथ ही हरेन्द्र ने उपस्थित सभी भक्तों से खेमा बाबा व वीर तेजाजी महाराज से गायो के लिए विनती करने की अपील की। उसके साथ पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बहन कान्ता ग्वाला के भाई सुनील ग्वाला, पाल सरपंच के पौत्र वीरेंद्र सारण, विजय मूढ़ सहित तमाम छात्र नेताओ का रतेऊ सरपंच भूराराम गोदारा, पटाली नाडी सरपंच प्रतिनिधि व समाज सेवी चुतराराम भाम्भू के द्वारा साफा व मारवाड़ी लूकर ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया वही उपस्थित सभी जने ने हरेन्द्र चौधरी जिंदाबाद के नारों से पंडाल को गुंजयमान कर दिया।