निजी नि:शुल्क शिक्षण संस्थान में स्वतंत्रता दिवस बड़ें हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
गुरूज्योति पत्रिका /गिड़ा/भंवरलाल बरवड़ । गिड़ा तहसील मुख्यालय पर स्थित श्री मां गंगा पब्लिक स्कूल में 76वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा शारीरिक,सांस्कृतिक एवं देश के प्रति राष्ट्रभक्ति की भावनाओं की प्रस्तुतियाँ दी गई। मुख्य अतिथि जिला परिषद् सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल ने आजादी के महत्त्व को बताते हुए कहा कि निजी शिक्षण संस्थान बहुत अच्छा पुण्य का कार्य कर रहा है। जो ग्रामीण तबके के पिछड़े परिवारों को नि: शुल्क शिक्षा दे रहा हैं । इसके प्रति हमें शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर अपने लाडलों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दिलाने चाहिए। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथि भूरसिंह(army),हनुमानराम कुकणा,संस्था निदेशक हितेशसिंह वीदा,संस्था प्रधान दुधाराम बोस,कबीराराम पन्नु,शारीरिक शिक्षक दानाराम एवं कार्यक्रम के मुख्य भामाशाह सोहनलाल शर्मा (मिष्ठान वितरण) कालूराम शर्मा (इनाम वितरण) देवीसिंह वीदा (साउंड व्यवस्था) भोमाराम सोनी (टेंट व्यवस्था) एवं समस्त विद्यार्थीगण व ग्रामीण जन जितेन्द्रसिंह धांधल,भागीरथ चौधरी,जेठाराम अणखिया,भीखाराम परिहार,बाबूलाल अणखिया,उम्मेद जी कड़वासरा आदि मौजूद रहें।