लोगों को आवागमन में परेशानी : सड़कों के ऊपर डामर का नाम निशान नहीं रहा, कई सालो से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त
बायतु / गोसाईं राम गर्वा ।
बायतु उपखंड में ग्राम पंचायत कवास, भीमड़ा, हुडो की ढाणी, कोसरिया, बांदरा, छीतर का पार, बाटाडू , माडपुरा बरवाला , गोदारों की ढाणी , बायतु भीमजी , वीरेंद्र नगर समेत कई गांवों को जोड़ने वाला कवास में काऊ का खेड़ा ओर माडपुरा बरवाला से गोदारों की ढाणी सड़क मार्ग पिछले कई सालों से क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी जिम्मेदार सड़क की सुध नहीं ले रहे है। ऐसे में माडपुरा बरवाला से गोदारों की ढाणी सड़क मार्ग 2 महा पूर्व स्टाट किया लेकिन वो भी बीच में छोड़ दिया उसका भी काम पूरा नहीं हुआ ।
लेकिन ऐसे में जिम्मेदारों के प्रति ग्रामीणों में रोष है। सड़क दस साल से क्षतिग्रस्त होने से जगह-जगह गड्ढे हो गए है। साथ ही सड़क पर वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। टूटी सड़क के चलते हर समय हादसे की आशंका रहती है। यह सड़क कवास, बाटाडू, भीमड़ा, कोसरिया, बांदरा, काऊ का खेड़ा व छीतर का पार, चौखला ग्राम पंचायत के कई गांवों को जोड़ने के साथ तेल उत्पादन क्षेत्र एमपीटी नागाणा, जोगासर, ऐश्वर्या ऑयल फील्ड काऊ का खेड़ा सड़क मार्ग को भी जोड़ती है। सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आवागमन रहता है। सड़क की मरम्मत को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को अवगत करवाया, लेकिन सड़को को सुधता में नहीं लिया जा रहा है।