बिजली की हाइवोल्टेज लाइन से टकराया ट्रक, बाल-बाल बची दो जान
दातारामगढ़ (पिंटू भारतीय बाय)/ रानोली, एनएच 52 पर बालाजी स्टैंड कांसली में एक डम्पर के बिजली की हाइवोल्टेज लाइन से टकरा गया। इससे तीव्र धमाके के साथ बिजली के तारों से तेज चिंगारी जमीन पर गिरने लगी। गनीमत रही कि इस दौरान डम्पर का एक्सीलेटर अचानक दब गया। इससे ट्रक आगे बढ़ गया अन्यथा दो जानें चली जाती। सीसीटीवी फुटेज में तेज प्रकाश देकने को मिला। जानकारी अनुसार हाइवे से कांसली ढाणी के रास्ते जा रहे डम्पर की बजरी नीचे झूल रहे 33 केवी की उच्च क्षमता के तारों के संपर्क में आ गया। इससे डम्पर के टायर झुलसने लग गए। चालक से अचानक एक्सिलरेटर दब जाने से बड़ा हादसा टल गया।