प्रेमी युगल ने चलती मालगाड़ी के आगे कूद कर दे दी जान, पुलिस जांच में जुटी
जालोर 4 जुलाई सोमवार मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर बिशनगढ़ सोमवार सुबह 5 बजे के करीब जालोर से जोधपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर एक प्रेमी युगल ने दी जान घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के एसआई विशाल कुमार, कॉन्स्टेबल आमद खान व कॉन्स्टेबल ओम प्रकाश विश्नोई घटना स्थल पहुचकर दोनो के शवों को अपने कब्जे में लेकर जालोर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दोनो मृतक जालोर के पास ही पहाड़पुरा गाव निवासी जीता राम पुत्र तेजा राम उम्र 25 वर्ष जाती भील वही मृतका चिरमी पुत्री दीपा राम उम्र 20 वर्ष जाती भील दोनो ने एक साथ मालगाड़ी के आगे कूद कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
|