श्री डूँगरीवाला भैरूजी महाराज राजू की गुवार चीपलाटा सीकर में हुआ देवसेना टीम झुंझुनूं का भव्य स्वागत

गुरूज्योति पत्रिका/सीकर(नीमकाथाना)। गुरूवार को श्री भैरू जी महाराज के विशाल जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बहुत सारे विराटनगर विधायक इंद्राज गुर्जर, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी,श्री माधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत,शाहपुरा से विधायक प्रत्याशी मनीष यादव आदि अतिथि गण आए उसी तरह वहां के लोगों ने देवसेना संगठन झुंझुनूं को भी निमंत्रण दिया और देवसेना टीम पहुंची और सभी ग्रामवासियों व सरपंच रमेश भडाणा ने मिलकर देवसेना टीम झुंझुनूं का बहुत शानदार भव्य स्वागत किया उसके लिए देवसेना जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ने आभार जताया और विश्वास दिलाया कि वहां के ग्रामवासियों के लिए सदैव देवसेना टीम झुंझुनूं ऋणी रहेगी जहां पर जरूरत पड़ेगी वहां तैयार मिलेगी जल्द ही झुंझुनूं जिले सबसे बड़ी टीम बनने जा रही है जिसमें सभी जिलेवासियों का आशीर्वाद बना रहा है इस कार्यक्रम में देवसेना टीम झुंझुनूं से देव गुर्जर बागोरा जिला सचिव,उदयपुरवाटी तहसील अध्यक्ष रतन धाभाई पौंख,खेतड़ी तहसील से वरिष्ठ महासचिव चेतराम खटाणा,छापोली ग्राम पंचायत अध्यक्ष सुभाष गुर्जर बसोवा,शीशराम सिराधना पौंख, कमलेश गुर्जर शाकम्बरी,अजय गुर्जर नृसिंहपुरी,किशन गुर्जर भाटी, ओमप्रकाश गुर्जर कांकरिया आदि लोग मौजूद थे और साथ रहे विक्की गुर्जर कोटपुतली,अनिल यादव एवं ग्रामवासियों में इंद्राज गुर्जर भुजिवाला,दीपक गुर्जर,हंसराज गुर्जर चीपलाटा,श्रवण गुर्जर चीपलाटा,शिम्भू पटेल,बलवीर गुर्जर चीपलाटा,देवसेना नीमकाथाना तहसील अध्यक्ष लालचंद गुर्जर हिराकाली आदि लोग मौजूद थे!