Sikar : निर्झर धाम राणासर मे हेलीकॉप्टर से आए राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष निर्मल चौधरी, श्रीलंका में शहीद ओम प्रकाश जाखड़ की मूर्ति का हुआ था अनावरण

श्रीराम 108 कुंडीय महायज्ञ आयोजन की समाप्ति के बाद भी भक्त लोग कर रहे हैं धाम के दर्शन
नीमकाथाना/अमित अग्रवाल। राणासर के निर्झर धाम में सीतारामदास महाराज बल्डाधाम नागौर के सानिध्य में चल रहे 108 कुंडीय श्रीराम महायज्ञ की धार्मिक अनुष्ठान के साथ पूर्णाहुति की गई थी। महायज्ञ की पूर्णाहुति पर कई पीठों के साधु-संत व विद्वान पहुंचें थे। साधु-संतों व पंडितों के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान व कार्यक्रम आयोजित हुए। देव पूजन, संतों व ब्राह्मणों को विदाई के साथ विशाल भंडारा लगाया भी गया था। एक भव्य विशाल आयोजन के बाद भी रोजाना धाम में भक्तगण दर्शन करने आ रहे हैं। आयोजन समिति के राजकुमार जाखड़, मदनलाल भावरिया व वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि समापन पर संत प्रकाशदास महाराज, मनोहरशरणदास महाराज द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए थे।

रामलीला का हुआ था आयोजन
कुंडीय श्रीराम महायज्ञ का आयोजन श्री श्री 1008 लक्ष्मीदास महाराज की दिव्य तपोस्थली पर श्री श्री 108 सीताराम दास महाराज बल्डा धाम, गोगोर (नागौर) के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ। जिसमें रामलीला, रासलीला, रामध्वनी के साथ साथ संत महात्मा द्वारा प्रवर्चन भी सुनाए गए। रामलीला में जीवंत किरदार भी निभाए गये। 

शहीद ओमप्रकाश जाखड़ की मूर्ति का हुआ भव्य अनावरण
जानकारी के मुताबिक निर्झर धाम पर यज्ञ समापन होने के बाद श्रीलंका में तमिल उग्रवादियों से जंग लड़ते हुए शहीद राइफलमैन ओमप्रकाश जाखड़ की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। जिसमें 11 राजरिफ के पूर्व कमाडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर जेएस शेखावत एसएम व मुख्य अतिथि आरयू छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने किया। यह कार्यक्रम शहीद ओमप्रकाश जाखड़ आदर्श गौशाला समिति ने आयोजित किया। मूर्ति अनावरण के बाद भजन कीर्तन संत प्रकाशदास महाराज, मनोहर शरण दास महाराज ने शानदार प्रस्तुतियां दी।

पहली बार कोई छात्रसंघ अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से कार्यक्रम में पहुंचे जिसे देखने उमड़ा सैलाब
जानकारी के मुताबिक इतिहास में पहली बार कोई छात्रसंघ अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे। इसको लेकर दिनभर चर्चा का विषय बना रहा। छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी जैसे ही कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से निर्झर धाम पहुंचे तो हेलीकॉप्टर देखने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने कहा कि हमने जिंदगी में पहली बार हेलीकॉप्टर देखा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल कुमावत व एसआई विजय चंदेल सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा।

मूर्ति अनावरण में हेलीकॉप्टर ने बरसाए हो गए थे फूल
शहीद ओमप्रकाश जाखड़ की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। कार्यक्रम में राज राइफल टुकड़ी द्वारा करतब दिखाए और सलामी देकर चक्र अर्पित किए और आर्मी बैंड का भी भव्य प्रदर्शन किया गया।

ये गणमान्य एवं पूर्व सैनिक रहे मौजूद
इस दौरान यज्ञ सेवा समिति के आयोजक कर्ता राजकुमार जाखड़ ,अध्यक्ष बंशीधर जाखड़, यज्ञ सेवा समिति के संयोजक राष्ट्र सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष मदन लाल भावरिया, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ मनीष चौधरी, आप नेता महेंद्र मांडिया, भाजपा के विष्णु चेतानी, समाजसेवी संजय चौधरी पूर्व सैनिक कारगिल विजेता दिगेंद्र सिंह, कैप्टन रामनिवास ताखर, नाथूलाल शर्मा, धर्मपाल पूनिया, महेश जोशी ,राकेश सांई, वीरेन्द्र यादव, जयसिंह जाखड़, किशोर पूनिया, धमेन्द्र सांई, महादेवसिंह, हरबक्शाराम, रामनारायण व किशनलाल आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। विशाल आयोजन की समाप्ति के बाद भी रोजाना निर्जल धाम में भक्तगण समाधिस्त महात्मा मंदिर दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। आयोजन के बाद इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैल चुकी है।