Sikar : अमावस्या पर लोहार्गल धाम में श्रद्धालुओं ने लगाई धोक

पचार/राजेश्वर भाट। कल लोहार्गल धााम में वट वृक्ष अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड में स्नान कर भगवान सूर्यनारायण को धोक लगाकर दर्शन किए। पीठाधीश्वर जगतगुरु श्री रामानुजाचार्य महंत स्वामी अवधेशाचार्य महाराज ने बताया कि आज वट वृक्ष अमावस्या पर महिलाएं यहां सूर्य कुंड में स्नान कर व सूर्य भगवान के दर्शन कर मनोकामना मांगी। आज के दिन बरगद की पूजा की जाती है और दान पुण्य का विशेष महत्व होता है।