सीकर शहर कमेटी एसएफआई द्वारा फतेहपुर रोड इकाई का गठन शहर अध्यक्ष यश सोनी को चुना गया

एसएफआई जिला उपाध्यक्ष व शेखावाटी विश्वविद्यालय संयुक्त सचिव ओम प्रकाश डूडी ने बताया कि सीकर शहर कमेटी एसएफआई द्वारा फतेहपुर रोड इकाई का गठन किया गया जिसमें शहर अध्यक्ष यश सोनी को बनाया गया वह महासचिव मोहम्मद कैफ, छात्रसंघ अध्यक्ष राजू की जानिया, संदीप नेहरा ने आए हुए छात्रों को संगठन की रीति नीति के बारे में बता कर सब को सामूहिक होकर विद्यार्थियों के लिए संघर्ष और तेज मजबूत करने के लिए कहा इस दौरान सर्वसम्मति से अध्यक्ष यश सोनी ,महासचिव मोहम्मद कैफ उपाध्यक्ष मोहम्मद हुमायूं , मोहम्मद तोहिद, फेजर, संयुक्त सचिव कुंदन बगड़िया ,धीरज बगड़िया कमिटी स्थाई सदस्य पर सोहेल, नासिर नासिर को चुना गया इस दौरान अनस, अल्ताफ , सावर, फैसल, आबिद, फराद,रिजवान गुड्डा आदि मौजूद रहे।