बालिका छात्रावास के निर्माण को लेकर अल्पसंख्यक महासंघ ने पाराशर के जालोर ऑफिस पर अपनी मागो को लेकर सौंपा ज्ञापन

जालोर गुरुज्योति पत्रिका/उजीर सिलावट
जालोर 11 अगस्त गुरुवार जिला अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ जालोर की ओर से जिला अध्यक्ष रमजान खान के नेतृत्व में लालपोल के अंदर सामुदायिक भवन के पास स्थित अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास निर्माण के लिए बजट आवंटन की मांग को लेकर जन अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर के जालोर ऑफिस पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा महासंघ के जिला मंत्री फिरोज खान ने बताया कि 2013 में नगर परिषद द्वारा अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के लिए भूमि आवंटित की गई थी ज्ञापन में बताया गया कि अल्पसंख्यक छात्राओं के रहने के लिए छात्रावास के चारदीवारी एव छात्रावास निर्माण के लिए राज्य सरकार द्वारा बजट आवंटन करने की मांग की गई उन्होंने बताया कि मुख्यालय पर बालिका छात्रावास बनने से अल्पसंख्यक छात्राओं को लाभ मिलेगा महासंघ ने अल्पसंख्यकों की समस्याओ पर भी चर्चा कि इस अवसर पर मुस्लिम वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट जालोर के अध्यक्ष शाहजाद अली सैयद ,महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, कोषाध्यक्ष मुशर्रफ अली , राजम अली, मदनखान, सिराजुदीन खान, मदरसा पैरा टीचर्स संघ अध्यक्ष एजाज अली , रफीक खान एच, नूर मोहम्मद, रुस्तम ख़ान खोखर आदि उपस्थित थे |