तनसिंह जयंती को लेकर युवाओं में जोश व उत्साह का माहौल

ज्योति सिन्हा / रामदेवरा
क्षत्रिय युवक संघ के संस्थापक तन सिंह की उनके जन्म स्थली बैरिसियाला में पच्चीस जनवरी को आयोजित की जा रही है जिसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने हेतु जिले भर में संदेश यात्रा की जा रही है।यात्रा प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में जयंती को लेकर युवाओं में भारी उत्साह नजर आ रहा है आज तीसरे दिन दोपहर को ताड़ाना गांव पहुंची जहां भव्य स्वागत किया गया । ताड़ाना प्रभारी गोमदसिंह, रेंवत सिंह,आम सिंह, प्रेम सिंह, देवी सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । सत्याया, नाचना भदड़िया व अवाय में भी भव्य स्वागत किया गया ।
रामदेवरा, नाचना के प्रांत प्रमुख अमर सिंह रामदेवरा ने बताया कि यह यात्रा कल सुबह अवाय से रवाना होकर आसकन्द्रा दिधू अजासर चांदसर बरड़ाना लोहारकी छायण होते हुए शाम को रामदेवरा पहुंचेगी।