ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर दुघर्टना भी “यमराज”से मुलाकात भी

रोहट: जोधपुर पाली हाइवे प्रबंधन मुथू कुमार के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान ओंबना चोटीला श्री ठाकुर पराक्रम की उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धालुओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी दी। सीएसआर मैनेजर फिरोज़ खान ने बताया कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से स्वयं की और दूसरों की भी जान जोखिम में रहती है। इनमें स्वयं के परिवार के सदस्य भी हो सकते है अन्यथा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर दुर्घटना हो सकती और ” यम ” से मुलाकात भी,इस मौके पर पैरा मेडिकल स्टॉफ सुरेश द्वारा सैकडो वाहन चालकों महिलाओं एवं पुरुषों की स्वास्थ्य की ब्लडप्रेशर, शुगर,ऑक्सीलेवल जांच कि गई इस मौके पर होमगार्ड थानेदार हमीर खान, गोपाल सरगरा आनंदराम, सहित सैंकडों श्रद्धालुओं एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित रहे।