बूसी में दो दिवसीय मंहगाई राहत शिविर का समापन, राहत कैम्प के अन्तर्गत 168 लाभार्थियों ने पँजीयन कराते हुए शिविर में 950 लाभार्थियों ने भाग लिया

0
Dainik Gurujyoti Patrika

जिले के रानी उपखण्ड की बूसी ग्राम पंचायत भवन परिसर में राजस्थान सरकार द्वारा चलाये जा रहे शुक्रवार व शनिवार को दो दिवसीय प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं मंहगाई राहत कैम्प का समापन शनिवार को तहसीलदार जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं सरपंच शिमला चौधरी की उपस्थिति में किया गया। शिविर प्रभारी एवं पीईईओ नैनाराम घाँची ने बताया कि इस दो दिवसीय शिविर में राजस्व विभाग द्वारा 60 नामान्तरणकरण,125 खातों में शुद्धिकरण,14 आपसी सहमति बँटवारा, 1 रास्ता प्रकरण,19 जाति प्रमाण पत्र,35 नकले जारी की गई। शिविर के प्रथम दिवस मे उपखण्ड अधिकारी सुबोध सिंह चारण एव प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव भूराराम सीरवी द्वारा ग्रामीणों को शिविर के लाभों के बारे मे अवगत कराते हुए सम्बोधित किया गये।इन दो दिनों में मंहगाई राहत कैम्प के अन्तर्गत 168 लाभार्थियों ने पँजीयन कराते हुए शिविर में 950 लाभार्थियों ने भाग लिया। इन दौरान आयुर्वेद विभाग द्वारा 91 ग्रामीणों को निःशुल्क औषधियां वितरण की गई, वहीं पशुपालन विभाग द्वारा 135 कामधेनु बीमा,377 पशु चिकित्सा की गई, विद्युत विभाग द्वारा 3 त्रुटिपूर्ण मीटर सहित अन्य निस्तारण किये गये। इस मौके पर राजस्व विभाग से भू अभिलेख निरीक्षक पेमाराम चौधरी, पटवारी रमेश कुमार, दुलाराम निम्बाङा, महेन्द्र कुमार साँवलता, आयुष विभाग से डा.जितेन्द्र, नाथूसिंह राजपुरोहित भादरलाऊ, चिकित्सा विभाग से डा.रमेशचंद्र चौधरी, नीरज, गुलाम अहमद , एईएन नवनीत कुमार मीना, जेईएन महेश चन्देल डा.नरेन्द्र ठाकरे,भगाराम,सहायक विकास अधिकारी गुलाब राम,ढगलाराम, मुकेश राजपुरोहित, दिलीप परिहार,कानाराम राठौड़, नृसिंराम,दुर्गाराम, कैलाश प्रजापत सहित सभी विभागों के अधिकारी, कार्मिक उपस्थित थे।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button