Rajasthan Education Depaertment News : शिक्षा विभाग में अन्य केडर के बंपर तबादले फिर तृतीय श्रेणी शिक्षको के साथ राज्य सरकार का दोहरा व्यवहार क्यों ?

0
Dainik Gurujyoti Patrika

18 माह से सूची का इंतजार कर रहे 85 हजार शिक्षक व उनके परिजन सरकार व विभाग नहीं दे रहे ध्यान

जयपुर : राज्य सरकार के शिक्षा विभाग में प्रबोधक व शिक्षको से 18 माह पूर्व अगस्त 2021 में तबादले हेतू शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन मांगे गए जिसमें राज्य भर से 85 हजार से अधिक शिक्षको ने तबादले हेतु आवेदन किए। साथ ही टीएसपी क्षेत्र से नॉन टीएसपी क्षेत्र के निवासियों से विकल्प पत्र भी भरवाएं गए। लेकिन अठारह माह बाद भीं सूची जारी नहीं हुई ।जिससे आवेदन करने वाले शिक्षक लम्बे समय से तबादले का इन्तजार कर रहे है ओर इन्हें लगा कि सरकार ने लंबे समय बाद आवदेन लिए है जल्द ही घर के पास जाने का मौका मिलेगा। लेकीन ये सपना ही बनकर रहता दिख रहा है। दूसरी ओर राज्य सरकार ने वरिष्ठ अध्यापक,व्याख्याता, एचएम,प्रधानाचार्य सभी के बंफर तबादले कर दिए फिर इन शिक्षको के साथ में सोतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। इस सोतले व्यवहार के कारण राज्य भर के लाखों शिक्षको व उनके परिजनों में सरकार व विभाग के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। 48 हजार पदों के लिए रीट भर्ती परीक्षा का आयोजन हों चुका है। अगर तबादला सूची जारी होने से पहले ये भर्ती पूरी हों गई तो अधिकाश रिक्त स्थान भर जाएंगे जिससे घर के नजदीक जाने वाले शिक्षको का तबादला नहीं हो पाएगा ओर उनकी वर्षो की तमन्ना दिल में ही रह जाएगी । सरकार तबादला नीति बनाए जाने की बात बोलकर तबादला सुची जारी नहीं कर रहीं है तो सवाल उठता है कि अन्य सभी केडर के तबादले बिना नीति के कर दिए फिर शिक्षको के लिए ही नीति की बात क्यों। शिक्षक संघ रेसटा के प्रदेशाध्यक्ष मोहर सिंह सलावद ने राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व निदेशक को ज्ञापन भेजकर जल्द सूची जारी करने की मांग की है।

 

राज्य सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षको के साथ तबादलो में नहीं करे भेदभाव..

राज्य सरकार को तत्परता दिखाते हुए ऑनलाइन आवेदन करने वाले 85 हजार प्रबोधक व शिक्षकों की तबादला सूची शीघ्र जारी करनी चाहिए। अगर सुची से पहले नई भर्ती हो गई तो रिक्त पद भर जाएंगे ओर लंबे समय से घर से दूर बैठे शिक्षकों का घर जाने का सपना सपना बनकर रह जाएगा। सूची जारी नहीं होने से राज्य भर में कार्यरत तृतीय श्रेणी शिक्षकों में सरकार के आक्रोश बढ़ता जा रहा भारी है। सरकार ने वरिष्टअध्यापक,एचएम,व्याख्याता,प्रधानाचार्य के तबादले कर दिए फिर तृतीय श्रेणी शिक्षकों के साथ दोगला व्यवहार क्यों किया जा रहा है। सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की तबादला सूची अतिशीघ्र जारी करें नहीं तो संगठन को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

मोहरसिंह सलावद,प्रदेशाध्यक्ष,
शिक्षक संघ,रेसटा, राजस्थान।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

error: Content is protected !!
Call Now Button