जालोर: कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल के पहली बार जालोर पहुंचने पर किया भव्य स्वागत
जयपुर से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल जैसे ही जालोर जिले की सीमा में प्रवेश किया तो कांग्रेस पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया जालोर जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल की नियुक्ति के बाद पहली बार जालोर जिले में पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं की ओर से साफा व माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया गया और जगह जगह पर उनका स्वागत किया गया। उसके बाद सैकड़ों की संख्या में गाड़ियों के काफिले के साथ आहोर माताजी मंदिर पहुंचे काफिले में पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, पीसीसी सदस्य ऊमसिह राठौड़, भाद्राजून ब्लॉक अध्यक्ष गलबाराम मीणा,उप प्रधान अमृत प्रजापत, बस्तीमल चौहान, आमसिंह परिहार,सरोज चौधरी, लीला राजपुरोहित,इन्दु परिहार, मिश्रीमल चौधरी,तेजसिह पावटा, एडवोकेट मांगीलाल चौधरी, कांग्रेस नेता खेतसिंह राजपुरोहित ऊण, सोनाराम,युसुफ खान,हरिशसिह राव,पीरसिह मालपुरा,खुशालसिह राजपुरोहित, हस्तीमल सुथार,चन्दन रावल,पोकरमल मेघवाल, विक्रमसिंह पचानवा, प्रकाशसिंह, रूपाराम आकोली, कानाराम सिंघल, जोगाराम राणा,सुरेश प्रजापत सहित सैकड़ों कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं मौजूद थे।
रिपोर्ट= विक्रमसिंह पचानवा