बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए बैंच कैंप आयोजित
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आहोर में आयोजित हुआ शिविर
आयोग की सदस्य सचिव रूपाली बनर्जी सिंह ने प्राप्त 132 प्रकरणों की सुनवाई कर त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल अधिकारों के उल्लंघन से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए गुरूवार को पंचायत समिति परिसर आहोर में बैंच (खण्ड पीठ) कैंप का आयोजन हुआ।
कैंप के दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सचिव श्रीमती रूपाली बनर्जी सिंह के समक्ष छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य जांच, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टीसी) सहित कुल 132 परिवाद प्रस्तुत हुए। परिवादों की सुनवाई करते हुए उन्हांने संबंधित विभाग के अधिकारियों को गंभीरता के साथ त्वरित कार्यवाही कर परिवादों के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांग प्रमाण पत्र से जुड़े परिवादों पर संबंधित बच्चों की मौके पर स्वास्थ्य जांच कर उन्हें दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग का मुख्य उद्देश्य देश सभी बच्चों को संविधान के विभिन्न अधिनियमों/कानूनों के प्रावधानों के अंतर्गत निहित अधिकारों का लाभ लेने के लिए सक्षम बनाना है।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का दल ब्लॉक/जिले का दौरा करके शिकायत निवारण शिविर/पीठ आयोजित कर रहा हैं और बाल अधिकार के उल्लंघन के विरूद्ध शिकायत प्राप्त कर रहा है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के शिविर/पीठ के समक्ष कोई व्यक्ति जिसमें बच्चे, माता-पिता, संरक्षक, देखभालकर्ता, या बाल अधिकारों के लिए काम करने वाला कोई अन्य शामिल है वो अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकता है ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि आमजन बाल अधिकारों के प्रति जागरूक रहे। बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष लीला राजपुरोहित ने कहा कि जिले में बाल अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए बाल कल्याण समिति सहयोग प्रदान करने के लिए सदैव कार्यरत है।
शिविर में दिव्यांगों को वितरित किए गए ट्राई साईकिल व अन्य यंत्र
शिविर के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से दिव्यांग हुसैन खां को ट्राई साईकिल, दिव्यांग रमेश कुमार, श्रवण व हितेष को व्हील चेयर, उम्मेदाराम को बैशाखी व ममता को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। वही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा मौके पर ही दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, आहोर तहसीलदार हितेश त्रिवेदी, विकास अधिकारी मंछाराम, सीएमएचओ डॉ. रमाशंकर भारती, पीएमओ डॉ. पूनम टांक, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेश्का अशोक विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चुन्नीलाल परिहार, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्रीराम गोदारा, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार, आहोर सरपंच सुजाराम प्रजापत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कार्मिक सहित परिवादी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट=विक्रमसिंह पचानवा