पचानवा जवाई नदी में तीन दिन से बह रहा पानी किसानों में खुशी की लहर, नायब तहसीलदार ने आमजन को जवाई नदी के बहाव क्षेत्र से दुर रहेने की दी सलाह

रिपोर्ट -विक्रमसिंह पचानवा
आहोर उपखंड क्षेत्र के पचानवा गांव के पास से गुजर रही जवाई नदी का पानी तीन दिन से जवाई नदी में पानी बह रहा है। तीसरे दिन जवाई नदी का जलस्तर बढ़ा पुल पर पांच छः फुट लगभग बहा पानी। जवाई नदी को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जवाई नदी का निरीक्षण करने आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल, नायब तहसीलदार गेनाराम मीणा, एडवोकेट मांगीलाल चौधरी, जवाई कमांड संगम अध्यक्ष अजयपालसिंह बेदाना, आहोर नगरपालिका के चेयरमैन सुजाराम प्रजापत, पटवारी पारसमल ने आमजन को बताया कि नदी के बहाव से दूर रहने की सलाह दी वही जवाई नदी में पानी का आवक शाम तक शुरू रहा। नदी का जलस्तर भी बढ़ा। किसानों में खुशी की लहर दिख रही है ।पचानवा जवाई नदी का पुल बना पिकनिक प्वाइंट सुबह से शाम तक लगी रही जवाई नदी पर भीड़ पुलिस जाब्ता भी सुबह से शाम तक उपस्थित रहा ।