आपसी मतभेद भुलाकर कांग्रेस को मजबूत करें -कांग्रेस नेता सवाराम पटेल (Sava Ram Patel)

0
Dainik Gurujyoti Patrika

रिपोर्ट- विक्रमसिंह पचानवा
आहोर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा शनिवार को ब्लॉक के नवनियुक्त पदाधिकारियो की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक के शुरुआत में नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियो का स्वागत गुड़, कुम कुम व मोली बांध कर किया गया।बैठक में संगठन महासचिव हरिशसिंह राव ने बताया कि वीरंद्र जोशी ने नवनियुक्त पदाधिकारियो से आगामी विधानसभा चुनावों में अनुशासित व एकजुट होकर पार्टी को जिताने का आह्वान किया।जिसके लिए जोशी ने अपनी टीम के सदस्यों को अलग अलग जिम्मेदारी देते हुए गहलोत सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने व भाजपा के झूठ को उजागर कर उसे जनता के बीच बेनकाब करने की बात कही ।इसी क्रम में पीसीसी सदस्य सवाराम पटेल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी आपसी मतभेद भुलाकर पार्टी को मजबूत करने की बात कही।इसी क्रम में आमसिंह परिहार ने 2023 के मिशन को सफल बनाने की बात कही। बैठक में वस्तिमल चौहान,सोनाराम मेघवाल,मिश्रीलाल चौधरी,सरोज चौधरी,मंशा चौधरी मण्डल अध्यक्ष जोगेंद्रसिंह राठौड़,पीरसिंह मालपुरा,युद्धवीर राठौड़ उपाध्यक्ष जवानाराम चौधरी,कैलाशवैष्णव,बाबूलाल भील, यूसुफ खान पठान,बाबूलाल रसियावास,पोकरमल मेघवाल,प्रदीप भट्ट महासचिव खेतसिंह राजपुरोहित, प्रेमसिंह चौहान,भोमाराम प्रजापत,बाबुसिंह सेदरिया सचिव जोगाराम राणा,तुलसाराम देवासी,नूरमोहम्मद, खसाराम चौधरी,लालाराम चौधरी,भीमसिंह राव,भरतसिंह मण्डला,मांगीलाल वाल्मीकि,टिकमाराम मीणा गजेंद्रसिंह छिपरवाडा, प्रवक्ता कूपाराम मेघवाल,विक्रमसिंह बालोत,भानुप्रताप पटेल,राजेश राजपुरोहित आहोर नगर अध्यक्ष मगनाराम प्रजापत,अमराराम मेघवाल,हनीफ़ पठान,सीताराम मीणा, उदयराज,डूँगाराम गोदन सहित कई पदाधिकारी उपस्तिथ रहे।

 

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button