54 दिनों बाद चितलवाना मृतक दिनेश के परिजन बैठे अनिश्चितकालीन धरने पर, कहा- 7 सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही नहीं हुई तो भीम आर्मी करेगा आन्दोलन

चितलवाना कस्बे में 54 दिनों पूर्व दिनांक 25.05.2023 को एक युवक का संदिग्ध हालत में चितलवाना की सरहद में रतोड़ा नहर में सब मिला था। मौत के 54 दिनों बाद भी युवक की मौत का खुलासा नहीं होने से पुलिस पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए मृतक के पिता छोगाराम मेघवाल व समाज के लोगों ने उपखंड मुख्यालय पर धरना दिया। उन्होंने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। मृतक के पिता छोगाराम मेघवाल ने बताया कि उसके पुत्र दिनेश कुमार की संदिग्ध मौत व शव रतोड़ा नहर में मिला था जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि दिनेश कुमार की मौत किसी अज्ञात लोगों द्वारा प्रताड़ित या अन्य घटना कार्य करने से हुई थी जिसके समस्त सबूत मृतक के मोबाइल में चैट के जरिए रिकॉर्ड थी लेकिन पुलिस के द्वारा एफ आई आर दर्ज करने की बजाय मर्ग दर्ज किया जिसकी सही जांच आज दिन तक नहीं की गई है। पुलिस द्वारा मनमर्जी से जांच का दिशा बदल कर घटना को आत्महत्या का रूप दिया गया है। मृतक के पिता ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन में बताया कि उसके पुत्र की मौत का खुलासा नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर रमेश कुमार बोस, नरपत सिंह, हेमाराम, पारसा राम, जोगा राम, धनाराम, गला राम, अदा राम, कर्मी राम, नवाराम, घमंडाराम, रतनाराम, बाबूराम, करनाराम, सांवलाराम, हमीरा राम, सवाराम, हरदास राम, वचना राम, अजा राम, प्रकाश, अनदा, नरपत, श्रवण, चंपा राम व चेनाराम सहित कई लोग मौजूद रहे।
1. दिनेश कुमार की मृत्यु पर दिए गए प्रार्थना पत्र अनुसार मर्ग सं. 22 / 23 की जगह FIR दर्ज करना ।
2. दिनेश की मृत्यु के कारण का पता करने हेतु मृतक के मोबाइल नंबर की सी.डी.आर. निकाल कर जांच करे ।
3. इस मामले के जांच अधिकारी SHO चितलवाना को केस रफा दफा करने पर निलम्बित किया जाये ।
4. मृत्यु के कारण का पता करने दिनेश के हत्यारों को सजा दिलवाई जाय व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाये ।
6. निष्पक्ष जांच होकर न्याय मिलने तक छोगाराम /निम्बाराम का पूरा परिवार व पूरा समाज धरना प्रदर्शन ।
7. 25.05.2023 को शव मिला था नहर में लेकिन आज दिन तक कोई कार्यवाही नहीं हुई
