Jalore : बिजली विभाग की लापरवाही से 12 घंटे से अंधेरे में डुबा मोदरान

जालोर । जिले के रामसीन उपखंड के मोदरान रेलवे स्टेशन पर गुरुवार की रात आठ बजे बिजली फॉल्ट होने पर स्थानीय जीएसएस पर कार्यरत कर्मचारियों की लापरवाही व तानाशाही को लेकर रात्रि मे विद्युत् फॉल्ट नही निकालने से सुबह तक अंधेरे डुबा रहा मोदरान रेलवे स्टेशन, ईधर लाईनमैन व सहायक अभियंता का मुख्यालय मोदरान होने के बावजूद कोई कर्मचारी जीएसएस मोदरान पर मौजुद नही रहते है ।और कभी भी बडी घटना या अनहोनी हो जाए तो मोदरान जीएसएस राम भरोसे रहता हैं । इस सम्बन्ध में रात्रि मे रामसीन जेईएन व एईएन को सम्पर्क करने पर दोनो अधिकारीयों के मोबाइल नंबर बंद आ रहे थे ।
इनका क्या कहना है-
हम रात्रि मे बिजली फॉल्ट नही निकालेगे सुबह ठीक कर देगे मै रामसीन हु व हेल्पर मेरा फोन नही उठा रहा हैं कल बिजली फॉल्ट निकाला जाएगा।
-लक्ष्मीकांत पंडित
लाईनमैन मोदरान जीएसएस
मेरी डयुटी मोदरान नही है मै सैरना हुं मै रात्रि मे बिजली फॉल्ट नही निकाल सकता हुँ आपके लाईनमैन को बोलो।
– विक्रम कुमार लाईनमैन, मोदरान
मै लाईन मैन व बिजली हैल्पर से बात कर रहा हूं जल्दी फॉल्ट ठीक करवा देंगे लेकिन लाईनमैन से सम्पर्क नहीं हुआ
– सुजानसिह ठेकेदार