यात्री गाडी ठहराव को लेकर रेलमंत्री व प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञांपन

रिपोर्ट- जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर। जोधपुर मंडल के समदडी भीलडी रेल मार्ग पर पिछले एक वर्ष से चलने वाली यात्री गाडी संख्या 14807/08 जोधपुर से दादर साप्ताहिक एक्सप्रेस का मोदरान , मोकलसर व वसई रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री महोदय नई दिल्ली, रेल मंत्री महोदय नई दिल्ली, महाप्रबंधक महोदय जयपुर व मंडल रेल प्रबंधक महोदय जोधपुर को पैसेंजर यात्री गाडी संघर्ष समिति जालोर के अध्यक्ष हीराचंद भंडारी ने ज्ञापन भेजा है ।
भंडारी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से नई ट्रेन समदडी भीलडी रेल मार्ग पर चल रही है लेकिन मोदरान , मोकलसर व वसई रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में यात्री भार व रेलवे सबसे ज्यादा अच्छी आय होने के बावजूद भी रेलवे द्वारा ऐसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव नही देकर लाखो यात्रियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है
उन्होंने बताया की इन स्टेशनों पर ठहराव नही होने से रेलवे को करोड़ो रुपये का राजस्व व यात्रीयो को भारी परेशानी हो रही है यहा पर इस खंड पर मात्र गिनी चुनी यात्री ट्रेने चल रही है उसमें भी यदि यह ट्रेन ठहराव नही हो तो यात्रीयो को परेशानी होती है साथ ही रेलवे को भी राजस्व की हानि हो रही है ।
ट्रेन ठहराव को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार लिखित ज्ञापन व मौखिक बोला गया लेकिन इन राजनेताओं की कमजोर पैरवी के कारण समदडी भीलडी खंड पर प्रयाप्त यात्री सुविधा ब्रॉडगेज के कई वर्षों बाद भी नहीं हो रही हैं । इस सम्बन्ध मे पुर्व मे भी मोदरान व मोकलसर क्षैत्र के यात्री संगठनों ने भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया था लेकिन आज एक साल बाद भी ट्रेनो का ठहराव नही होने से सुबह के समय यात्रियों को गुजरात जाने व आने के लिए भारी परेशानी होती है प्रतिदिन यहां से बसों व टैक्सीयो मे बालोतरा मोकलसर बिशनगढ मोदरान सायला जीवाणा रेवतडा ईत्यादी नगर के यात्रीयो को गुजरात जाने मे बहुत भारी परेशानी होती है। लेकिन यहा पर चल रही ट्रेन का ठहराव नही किया जा रहा हैं जिससे यात्रीयो को भारी परेशानी हो रही है ।