चिकित्सिक (Doctor’s) देश की खुशहाली की आधारभूत इकाई

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर जाड़न स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल पाली में रशिया के ख्याति प्राप्त आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय नार्दन बेर्स्टन स्टेट मेडिकल युनिवसिटी की डीन नतालिया करालेवा ने विद्यार्थीयों का सम्बोधित करते हुए बताया कि किसी भी देश की खुशहाली की आधारभूत इकाई में मुख्य भूमिका उस देश के उच्च स्तरीय चिकित्सकों की रहती है। उन्होनें छात्रों को बताया कि भारत विश्व की एक उभरती हुई शक्ति है| योग के द्वारा यहाँ की जनता स्वयं को स्वस्थ रखने का ध्यान रखती है| भारत के चिकित्सकों की सम्पूर्ण विश्व में विशिष्ट पहचान है| भारतीय विद्यार्थी ने सम्पूर्ण विश्व में चिकित्सा के क्षेत्र तकनीकी व डिजीटल में विशिष्ट पहचान बनायी हैं| नवालिया करालेवा ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन व्यायाम व अध्ययन पर विशेष ध्यान देने हेतु प्रोत्साहित किया| करालेवा ने स्कूल का अवलोकन करते हुए बताया कि इस विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की सभी रचनात्मकताएँ है और यह विद्यालय विश्व के बेहतरीन सुविधायुक्त विद्यालायों के श्रेणी के समानान्तर बना है। विद्यार्थियों ने सहजता से नवालिया करालेवा द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब दिए तथा अपनी चिकित्सा जिज्ञासाओं को परिपूर्ण किया |
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या श्रीमती दिव्या कृष्णन ने विद्यार्थियों को चिकित्सा क्षेत्र की अपार संभवनाओं के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए नवालिया करालेवा का आभार प्रकट करते हुए समय-समय पर बच्चों के मार्गदर्शन हेतु शिक्षाविदों को आमंत्रित करते रहने का आश्वासन दिया |