प्रधानाध्यापक बिश्नोई हुए सेवानिवृत, सभा आयोजन में उमड़ा जनसैलाब

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुटानी रोहट के प्रधानाध्यापक खेराजराम विश्नोई 30 जून को शिक्षा विभाग प्रधानाध्यापक पद से हुए थे सेवानिवृत, कार्यक्रम में दूर दूर से सैकड़ों मेहमान पहुंचे जहां उन्होंने बिश्नोई का सम्मान किया।
बिश्नोई के कार्यक्रम में सरकारी सेवा के दौरान कहीं शिष्य व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, पटवारी, ग्राम सेवक, वैज्ञानिक, इंजीनियर, डॉक्टर, कॉलेज प्रोफेसर बने हैं सभी विद्यार्थी पहुंचे सभा स्थल निवास स्थान भाचरना जांगुवास , वैज्ञानिक डिंपल सोनगरा, इंजीनियर देवराज पटेल, डॉक्टर महेंद्र चौधरी कॉलेज प्रोफेसर, लक्ष्मी नारायण पटेल शिक्षक, नेमाराम देवासी, नरसिंह पटेल, बुद्धाराम व्याख्याता, पदमाराम चौधरी व्याख्याता, रेलवे में शांति लाल मेघवाल, मुकेश रेगर, बैंक में भाखर राम पटेल, रामलाल माली इत्यादि शिष्य की सरकारी नौकरी है जिनको शिक्षा दी वो सभी सफल हुए, जिनको विश्नोई ने पढ़ाया सारे शिष्यो ने पहुंच कर आशीर्वाद प्राप्त किया
इस दौरान सीबीओ किसन सिंह राजपुरोहित,भाचरणा सरपंच प्रतिनिधि गोलाराम विश्नोई, राजस्थान पुलिस रिटायर्ड हुए DY SP सुनील विश्नोई ग्राम सेवक प्रेम विश्नोई, व्याख्याता महेंद्र विश्नोई, खानूराम विश्नोई एलडीसी ,डाक्टर चेनाराम पटेल भाचरणा अशोक पटेल दूदीया, क्षेत्रों से आए मेहमान व ग्रामीण मौजूद रहे|