महिला कांग्रेस का केन्द्र सरकार के खिलाफ मणिपुर हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

0
Dainik Gurujyoti Patrika

राष्ट्रपति के नाम महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शोभा सुन्देशा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

देश के मणिपुर राज्य में महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय को लेकर महिला कांग्रेस जालोर ने महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष शोभा सुन्देशा के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर जालौर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया गया कि देश में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। देश के मणिपुर राज्य में पिछले दिनों महिलाओं को निर्वस्त्र कर मर्यादाओं को तार तार करने को लेकर सभी लक्ष्मण रेखाएं लांग दी गई है। उन पीड़ित महिलाओं के सामने उनके परिजनों को मौत के घाट उतार दिया गया। महिलाओं के जवान भाई की निर्ममता से हत्या कर दी गई। लोगों के घर जलाए जा रहे है। लोगों को भय है कि न जाने कब हमला हो जाए और उन्हें मार दिया जाए। महिलाएं घर से बाहर निकलने से कतरा रही है। अभी तक काफी संख्या में लोगों की हत्या हो चुकी है। लेकिन केंद्र सरकार खामोश है। देश के अन्य राज्यों को लेकर थोथी चिंता करने वाले गृह मंत्री की जुबान पर ताला जड़ा हुआ है। राजनीतिक रोटियां सेकने की खातिर केंद्र सरकार लाचार नजर आ रही है।

महिला जिलाध्यक्ष शोभा सुदेशा ने बताया कि देश की जनता ने अब बीजेपी के दोहरे चेहरे को समझ लिया है। मणिपुर में बच्चों के सिर से बाप का साया छिन रहा है। युवा भीड़ की भेंट चढ़ रहे है। कानून व्यवस्था का हर रोज जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है। महिला कांग्रेस द्वारा मांग की कि मणिपुर के मामले में केंद्र सरकार को सख़्त कदम उठाने चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।

महिला उपाध्यक्ष व पूर्व जिला परिषद सदस्य सरोज चौधरी ने बताया कि आखिर अभी तक केंद्र सरकार मणिपुर के बिगड़ते हालातों पर काबू क्यों नहीं पा रही है। पिछले कई महीनों से मणिपुर सुलग रहा है। लेकिन देश के प्रधानमंत्री इस ज्वलंत मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं। पिछले दिनों निर्वस्त्र वाली घटनाक्रम पर पीएम मोदी ने प्रतिक्रिया जरूर दी, लेकिन अभी तक दोषियों के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने तत्परता से कोई कार्रवाई नहीं की है। कई दिन बीत जाने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाती है। इस मामले में काफी संख्या में आरोपी होने के बावजूद कुछ लोगों पर कार्रवाई कर पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है।

इस दौरान पीसीसी सदस्य व जालोर विधानसभा प्रत्याशी मंजू मेघवाल, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष लीला राजपुरोहित, महिला महासचिव चंपा मेघवाल, प्रवक्ता महिला कांग्रेस सुष्मिता गर्ग, नगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस वर्षा जैन, पूर्व सभापति इन्दु परिहार ब्लॉक अध्यक्ष जालोर रशीदा बानों, ब्लॉक अध्यक्ष रानीवाड़ा पार्वती जीनगर, ब्लॉक अध्यक्ष आहोर शोभा कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष सायला गोमती मेघवाल, मनोनीत पार्षद शीला चौधरी, पूर्व पार्षद जुबैदा बानों, जिला परिषद सदस्या लक्ष्मी मीणा, संतोष बामणिया, उषा सोलंकी, कैली देवी, हुआ देवी, पावली देवी, पुजा, मुल्की कुमारी, देती देवी, डिम्पल, भीगी देवी, लक्ष्मी, जशोदा तथा अन्य महिला सदस्यगण मौजूद रही।

रिपोर्ट
विक्रमसिंह पचानवा

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button