Jalore : वणधर बांध ओवरफ्लो होने के कारण मुख्य गेट से पानी हुआ ओवरफ्लो

रानीवाड़ा के निकटवर्ती वणधर गांव में बाध का पानी का वेग ज्यादा होने के कारण नदी का जल स्तर भी बढ़ने लगा ।। एवं रोपसी नदी का पानी की आवक ज्यादा हुई किसानों के चेहरे खिले की नदी के आने से जलस्तर कुएं में जल स्तर बढ़ने से जताई खुशी इस मौके पर गोवर्धन जी गुर्जर विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह पशु कंपाउंडर भरतगुलशन युवा मीडिया प्रसारक जालौर महादेवाराम ई मित्र अशोक काबावत रोपसी , महेंद्र मेघवाल डुगराराम एवं ग्राम वासी मौजूद थे।।