Jalore : जवाई बांध के पानी के हक को व जवाई नदी में पानी छोडने को लेकर जालोर शिवसेना सौपा ज्ञापन

0
Dainik Gurujyoti Patrika

जालोर शिवेसना (Shiv Sena Jalore) (UBT) किसान के हित को लेकर जवाई बांध (Jawai Dam) में पानी पर जालोर का हिस्सा तय करने का व तय किया हुआ हिस्सा हर मानसून में जवाई नदी में छोडा जाने को लेकर दिया ज्ञापन।
वर्तमान में मानसून के चलते जवाई बांध में लगभग 50 फीट से ज्यादा पानी की आवक हो चुकी है तथा मानसून के अभी लगभग 2 महिने बाकी है, इसलिए अत्यधिक बारिश होने की संभावना है तथा बारिश का ज्यादा होने पर जालोर जिले को होने वाले नुकसान से बचाने हेतु जवाई बांध का गेज 55 फीट होने के बाद जवाई बांध के गेट खोले जावें व 6 फीट जवाई बांध को खाली रखे से ज्यादा बारिश होने पर जवाई नदी के पानी को कंट्रोल कर सके।
ज्ञापन में बताया जवाई बांध से जवाई नदी बहती है उसके आस-पास 300 से भी ज्यादा गांव में पुर्व में जवाई बांध बनने से पहले कृषि प्रधान गांव थे, लेकिन जब से जवाई बांध बना है, तब से जवाई नदी के किनारे बसे 300 गांव में कुओं का जल स्तर नीचे जाने से कृषि करना बन्द हो गया है व इन गांवों के कुएं लगभग सुखे पडे है व जालोर के काश्तकारों की खेती नष्ट होने के कारण अन्य राज्यों में पलायन हेतु मजबुर हुए है।
जालोर जिलें में जवाई बांध का हक तय हो जाने पर जवाई नदी के किनारे के 300 गांव के कुएं फिर से रिचार्ज हो जायेगें तथा जालोर के किसान पुनः खेती कर सकेगे।
मौके पर माननीय जोधपुर संभागीय आयुक्त साहब ने आश्वासन दिया कि मैं भी किसान का हितेषी हूं। शिवसेना की किसान हित की मांग को लेकर पुरा विचार करूंगा व साथ बैठे जालोर जिला कलेक्टर साहब ने भी संभागीय आयुक्त को जवाई समस्या से संभागीय आयुक्त साहब को अवगत कराया।
ज्ञापन के दौरान मौके पर शिवेसना जोधपुर संभाग प्रमुख वरदसिंह वालेरा, शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, व जिला उपप्रमुख भोमाराम राणा, शिवसेना जिला सचिव योगी शेषनाथ, शिवसेना सायला तहसील प्रभारी बाबुलाल देवासी, सायला तहसील सचिव अनवर खां, युवासेना उपप्रमुख भंवरलाल प्रजापत, शिवेसना मेगलवा ग्राम प्रमुख जेयन्ताराम राणा, व अन्य सदस्य आहोर विधानसभा पुर्व प्रत्याक्षी ओमप्रकाश राणा, जेठाराम परमार, नगाराम, भरतनाथ, गोविन्दनाथ, केशनाथ, मेवनाथ, व महिलाएं सवितादेवी, कमलादेवी, बिजलीदेवी, आदि कई सदस्या मौके पर उपस्थित रहें।

 

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button