Jalore : कारगिल विजय दिवस पर किया वृक्षारोपण

मांडवला/जालोर- स्थानीय आस्था इंग्लिश एकेडमी विद्यालय मांडवला मे कारगिल विजय दिवस पर वृक्षारोपण किया गया। निदेशक एवं प्रधानाध्यापक गौतम विरास ने बताया कि कारगिल विजय दिवस भारत में एक वार्षिक उत्सव है, इसका अत्यधिक महत्व है क्योंकि यह पाकिस्तान के खिलाफ कारगिल युद्ध में भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का प्रतीक है। इस पवित्र दिन पर 1999 के संघर्ष के दौरान सैनिकों के साहसी प्रयासों और बलिदानों को सम्मानित और याद किया जाता है। साथ ही उन्होने विद्यालय मे वृक्षारोपण करवाया और वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर संस्थाप्रधान धीरज विरास दिनेश पंचाल अजबा राम राठौड़ प्रवीन अहमपावत अनिता कुशुम और खुशी अध्यापक और अध्यापिका मौजूद रहे।