घंटियाली और खाजूसर में महंगाई राहत कैंप आयोजित
फलोदी। फलोदी विधानसभा के घंटियाली पंचायत समिति स्थित घंटियाली और खाजूसर ग्राम में सोमवार को महंगाई राहत कैंप का आयोजन किया गया। टीम पप्पू राम डारा के अशोक विश्नोई ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जनता को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए आयोजित विशेष शिविर महंगाई राहत कैंप में टीम के सदस्यों ने अपना अहम योगदान देते हुए लाभार्थियों के फॉर्म भरकर उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवा लाभ दिलवाया। इस अवसर पर बीडीओ मोहित दवे,खाजूसर सरपंच मौला बख्श, घंटियाली सरपंच भूराराम सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि फलोदी विधानसभा क्षेत्र में पिछले कई समय से चल रहे महंगाई राहत कैंप में टीम पप्पू राम डारा के सदस्य अपना अहम रोल अदा कर रहे हैं।