भारतीय संविधान एवं कानूनी विषय पर जागरूकता कार्यशाला सम्पन्न

0
Dainik Gurujyoti Patrika

फलोदी। फलोदी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कानासर में गुरूवार को समता सैनिक दल राजस्थान एवं दलित अधिकार अभियान फलोदी के संयुक्त तत्वावधान में भारत का संविधान एवं कानूनी जानकारी पर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कानासर सहित आस पास के विभिन्न गांवों के सैकड़ो महिला-पुरूष उपस्थित थे। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए संविधान प्रचारक दक्ष विशेषज्ञ वीनू भाई मकवाना, श्रीमती मंजुला मकवाना एवं महेश भाई तूरी ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान में देश के सभी नागरिकों विशेषकर महिलाओं, पिछड़ो एवं दलितों के लिए विशेष प्रावधान किये गये है, अब समय आ गया है कि हम सब संविधान को गहराई से समझे तथा समाज में संवैधानिक मूल्यों का प्रचार-प्रसार करें।

इस अवसर पर समता सैनिक दल के प्रदेश प्रधान महासचिव एडवोकेट गोरधन जयपाल, दलित अधिकार अभियान फलोदी के सचिव अशोक कुमार मेघवाल एवं समता सैनिक दल कानासर के अध्यक्ष रेंवतराम तंवर ने भी विचार व्यक्त करते हुए संविधान एवं कानूनी मुद्दो पर जानकारी दी। इस अवसर पर गोकलराम, आदाराम, मांगीलाल, देवाराम, चुतराराम, पूनाराम, ओमप्रकाश गर्ग, देवाराम बारूपाल, ओमाराम सेवड़ा, मिश्रीराम, छोटूराम, कैलाश तंवर, रमेश, अणदाराम, रूघाराम, हिम्मतेश, लीलाधर, कौशल्या, हवादेवी, अमका देवी, मगू देवी, मनोहरी, सीमा देवी, चौथी बाई, कमला, जयरामराम, श्रवणराम, भोजाराम, अनोपाराम एवं जेठाराम तंवर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार मनचितिया ने किया। अंत में अध्यक्ष रेंवतराम तंवर कानासर ने आभार व्यक्त किया।

About Post Author


Dainik Gurujyoti Patrika

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Call Now Button