Video : जोधपुर गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव होने पर सांसद का किया स्वागत और जताया आभार

मोदरान। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जोधपुर से चलकर गांधीधाम जाने वाली ट्रेन संख्या 22483/84 सुपरफास्ट एक्सप्रेस का मोदरान पर ठहराव होने पर जालोर- सिरोही सांसद देवजी भाई पटेल का भव्य स्वागत किया गया एवं मोदरान सहित आसपास के 120गावों के लोगो ने आभार जताया गया।
जनता को सम्बोधित करते हुए सांसद पटेल ने बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र में रेल्वे की समस्या को दूर कर आमजन जन को राहत पहुंचाने एवं क्षेत्र के विकास के लिए वो हमेशा तत्पर हैं और जनता के साथ कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की बाडमेर से साबरमती एक्सप्रेस एक नई ट्रेन जल्दी चलाया जाएगा व मोदरान मे ट्रेन संख्या 14807/08 दादर – भगत की कोठी- दादर आने जाने वाली ट्रेन का मोदरान स्टेशन पर ठहराव के लिए मै प्रयास कर रहा हूं वह बहुत जल्दी इस ट्रेन को भी ठहराव होगा।
सांसद देवजी भाई पटेल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याएं सुनी।

इस मौके पर प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट सांवलाराम देवासी, विक्रमसिंह राठौड़, उप सरपंच लालसिंह राठौड धानसा, भारताराम देवासी, नारायणसिंह भायल, पांचा राम प्रजापत, भवरसिंह सोढा, नैनसिंह राजपुरोहित, मदनसिंह राठौड़, सैरऩा सरपंच प्रतिनिधि मोड़सिंह राठौड़, स्टेशन मास्टर पुनमचंद स्चेशन अधिक्षक मुकेश कुमार झा, युवा भाजपा कार्यक्रता अशोक सिंह जेतावत, भवानी सिंह जे मोदरान ,रतन देवासी एवं उत्तम मेघवाल समेत कई जन ग्रामीण जन मौजूद रहे! 

इस अवसर पर श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति मोदरान के प्रतिनिधि भवानी सिंह जे मोदरान ने सांसद देवजी भाई पटेल से मुलाकात कर रेलवे सम्बन्धित जानकारी दिया और मोदरान मे दादर -भगत की कोठी के ठहराव व नई दिल्ली सालाशर एक्सप्रेस को भीलडी या रानीवाडा तक विस्तारित करने के लिए ज्ञापन दिया ।वही सांसद ने बताया मोदरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म को हाई लेवल करवाने कोच डिस्प्ले बोर्ड लगाने सहित कई समस्याओं का रेलवे के अधिकारीयों को नोट कर जल्द से जल्द समाधान करने का कहा गया था ।
Report By जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान
Report By जगमाल सिंह राजपुरोहित मोदरान