मूसलाधार बारिश के बाद हॉस्पिटल परिसर बरसाती पानी से भरा, मरीजों के बेड के नीचे से बहा पानी,
गुरु ज्योति पत्रिका / बाड़मेर
समदड़ी में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश से सरकारी हॉस्पिटल, अंडरब्रिज सहित कई इलाकों में पानी भर गया है। समदड़ी हॉस्पिटल में हालात यह है कि वार्डो में मरीजों के बेड सहित पूरे हॉस्पिटल में करीब एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है। परिसर में पानी भर जाने से मरीजों को हॉस्पिटल बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं डॉक्टर का कहना है कि हॉस्पिटल बिल्डिंग नीचे होने के कारण बारिश होने पर हर साल हॉस्पिटल में पानी आ जाता है। नई बिल्डिंग का निर्माण हो रहा है जल्द ही वहां पर शिफ्ट हो जाएगी।
दरअसल, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के एक्टिव होने से बाड़मेर जिले में बीते तीन तीनों से अलग-अलग हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। वहीं समदड़ी इलाके में रविवार शाम को शुरू हुई बारिश रात तक चलती रही। इस बीच मूसलाधार बारिश होने से कस्बे में जगह-जगह पानी भर गया। वहीं बारिश का पानी हॉस्पिटल के अंदर तक पहुंच गया। हालात यह है कि पूरा हॉस्पिटल में बरसाती पानी से भर गया है। वार्डो में मरीजों के बेड के नीचे पानी बह रहा है तो वहीं, हॉस्पिटल लैबोरेटरी में भी करीब एक से डेढ़ फीट तक पानी पहुंच गया है। बारिश के पानी से मच्छर होने से मौसम बीमारियों को खतरा मंडरा रहा है।