मोकलसर के शिक्षक जीत ने अपने जन्म दिन पर की देहदान की घोषणा की
मोकलसर / लतीफ खान
जीत के अल्फाज मोटिवेशन सेंटर मोकलसर के संरक्षक एवं युवा कवि, लेखक, वरिष्ठ अध्यापक गणित कुमार जितेन्द्र जीत ने शुक्रवार को अपने जन्म दिन के अवसर पर देहदान की घोषणा की गई l मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरके आसेरी एवं जिला अस्पताल बाड़मेर के अधीक्षक बी. एल. मंसूरियां को देहदान घोषणा का आवदेन प्रस्तुत किया गया l मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इतनी छोटी सी उम्र में देहदान का संकल्प लेना हमारे लिए गौरव का पल हैं l तथा देहदान से मेडिकल के क्षेत्र में विद्यार्थियों को अपने अध्ययन के दौरान बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा l तथा आने वाली युवा पीढ़ी इनसे सीख कर देहदान के लिए आगे आएगी l

प्रेरणा स्त्रोत – कुमार जितेन्द्र जीत ने बताया कि बाड़मेर के पहले देहदानकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अमरा राम बॉस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य, तगाराम खती जिला अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद बाड़मेर, देहदानकर्ता स्टेशन मास्टर रावत बौद्ध तथा नर्सिग ऑफिसर जगदीश हिंदाल की प्रेरणा से देहदान की घोषणा की गई l कार्यक्रम के इस अवसर पर अध्ययन गोद योजना के संरक्षक वीरा राम भूरटीया, सामाजिक कार्यकर्ता भैरा राम जोगसन, एडवोकेट गोपाल कोड़ेचा , वेरसी राम बाड़मेर उपस्थित रहे l
ज्ञात हो कि शिक्षक कुमार जितेन्द्र “जीत” दैनिक नवाचारों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में युवा पीढ़ी को जागरुक करते आ रहे हैं l तथा शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक और धरातल पर महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं l