Pali : सारणेश्वर महादेव मन्दिर माली समाज धर्मशाला पोसालिया में हुआ होलिका दहन, देखिए विडियो सहित खबर

पोसालिया । माली बाहुल्य सारणेश्वर महादेव मन्दिर व माली समाज धर्मशाला चौक पोसालिया में रंगों के त्यौहार होली पर होलिका दहन माली समाज के एक जुठ होकर पोसालिया के माली समाज के सुरेश कुमार पंडित के विधि मंत्रोच्चारण में निर्धारित समय से कुछ देरी से लोगों की भारी भरकम उपस्थिति में किया गया।
सारणेश्वर महादेव मन्दिर में स्थित माली समाज धर्मशाला में समाज के माली समाज व पंचगण एकत्रित हुए जहां से माली समाज सभी ग्रामीण उपस्थित थे। को बकायदा साफा पहनाकर ढ़ोल धमाकों के साथ ससम्मान माली समाज धर्मशाला पोसालिया में सारणेश्वर महादेव मन्दिर व माली समाज व चौक में में दर्शन करने के बाद होली दहन स्थल पहुंचा कर विधि मंत्रोच्चारण में पूजा-अर्चना की गई तत्पश्चात होली अग्नि को समर्पित की गई।
संभवतःकई वर्षों बाद पहला मौका हैं जब अचानक मौसम परिवर्तन के साथ आधा घंटा जमकर हुई बरसात के कारण होलिका दहन में काफी मशक्कत करनी पड़ी।इस अवसर पर संस्थान के लगभग सभी पदाधिकारी, सदस्य,पूर्व पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।