माता पिता से बिछड़े तीन बच्चों को ट्रैफिक पुलिस के जवान छगनाराम ने परिजनों को सौंपा

जालोर . माता पिता से बिछड़े तीन बच्चों को ट्रैफिक पुलिस के जवान छगनाराम ने परिजनों को सौंपा | यातायात पुलिस के जवान 3 गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया| |’ पाली जिले के थाना सोजत क्षेत्र से एक परिवार शनिवार को घूमने आए जालोर में 3 बच्चे अचानक भटक गए | भटके बच्चे जालोर अस्पताल चौराहा तैनात यातायात कर्मी को मिले तो बच्चों ने आपबीती सुनाई जिससे यातायात कर्मी छगनाराम ने बच्चों को चाय नाश्ता करवाया तथा बच्चों के परिजनों से सम्पर्क कर मिले तीनो बच्चो को उनके परिजनों को सौंपा वही बच्चे मिलने से परिजनों ने ली राहत की सास | वही यातायात कर्मी छगनाराम का आभार व्यक्त किया |