#पाली : 74 वें गणतंत्र दिवस में भामाशाह को सम्मान

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उदेशी कुआ में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया, विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट,पी टी के बाद बहुत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ,नाना प्रकार के पितामिंड से लोग आनंदित हो गए
प्रवासी भामाशाह पूना राम सिरवी,अमर चन्द सिरवी बाबू लाल सिरवी ,भेरू नाथ,घेवर नाथ का इस मौके पर शानदार अभिनंदन किया
भामाशाह द्वारा विद्यालय को सराहनीय आर्थिक सहयोग दिया ,इस पर्व पर मोहम्मद अयूब मोहम्मद यूसुफ, सत्यनारायण ,विक्रम सिंह, धन्ना राम ,हाजी इदु खान,सकुर खान ,सोहन लाल,हाजी मोहम्मद गुमना राम बंशी लाल ओमप्रकाश का भी बहुमान किया गया
प्रधानाध्यापक अर्जुन सिंह ,कैलाश मेवाड़ा,गनी मोहम्मद,रमेश कुमार,रहमान बक्स,प्रियंका मीना,यशोदा कुमारी, भारती, प्रियंका,महेंद्र कुमार ,इब्राहिम खान, बुधराम बजरंग आदि उपस्थित थे कार्यक्रम संचालन गनी मोहम्मद सोलंकी ने किया